यूपी के इन शिक्षकों को मिलेगी फ्री बस यात्रा की सुविधा, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

शिल्पी सेन

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नेशनल और स्टेट एवार्ड प्राप्त शिक्षकों को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा देने जा रही है. इसके लिए यूपी राज्य परिवहन निगम की बसों में ‘एवार्ड विनिंग’ शिक्षकों को ‘स्मार्ट कार्ड’ दिया जाएगा. यह स्मार्ट कार्ड 5 साल के लिए होगा. इस स्मार्ट कार्ड से नेशनल और स्टेट एवार्ड प्राप्त शिक्षक कहीं भी बस यात्रा कर सकते हैं. इस संबंध में सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों और DIOS से शिक्षकों की जानकारी मांगी गई है.

मांगा गया ब्योरा

दोनों विभागों के शिक्षा निदेशकों की ओर से मांगी गई जानकारी में ये कहा गया है कि जिले के शिक्षा अधिकारी इस बात का ब्योरा उपलब्ध करवाएं कि कितने पुरस्कार प्राप्त शिक्षक जिले में हैं और उनका डिटेल क्या है. ऐसे शिक्षक जिनको राष्ट्रीय या राजकीय पुरस्कार यानि स्टेट एवार्ड मिला है उनकी जानकारी पुरस्कार प्राप्त एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. इसके बाद शिक्षा विभाग परिवहन विभाग को सूची उपलब्ध कराएगा जिससे आगे इस प्रक्रिया को पूरा किया का सके. इसके बाद परिवहन विभाग आगे की प्रक्रिया करेगा.

4000 किलोमीटर तक की सीमा

दरअसल, योगी सरकार ने शिक्षकों को बस यात्रा की सुविधा देने के लिए ये योजना लेकर आई है. इसके लिए शिक्षकों को एक स्मॉर्ट कार्ड दिया जाएगा. शिक्षक खुद भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार, स्मार्ट कार्ड पर कूपन दिए जाएंगे. अभी प्रतिवर्ष के लिए 4000 किलोमीटर की सीमा तक निर्धारित की गई है. एक बार स्मार्ट कार्ड जारी होने पर ये 5 साल के लिए होगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

राष्ट्रीय और राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को परिवहन निगम द्वारा जो स्मार्ट कार्ड दिए जाएंगे उनको टिकटिंग मशीन पर टैप करने पर शून्य मूल्य का टिकट जारी होगा. इस टिकट में बस नम्बर, बस का रूट, कहां से कहां तक की यात्रा है जैसे विवरण अंकित होंगे. इस प्रकार जारी स्मार्ट कार्ड से की गई यात्राओं और उनसे सम्बन्धित समस्त एमआईएस क्लॉउड आधारित डाटा सर्वर पर प्राप्त होगा. शुरू के स्मार्ट कार्ड का मूल्य खुद लाभार्थी शिक्षक को वहन करना होगा.

कैसे कर सकते हैं आवेदन?

स्मार्ट कार्ड के लिए पुरस्कार प्राप्त शिक्षक परिवहन विभाग की वेबसाइट www.upsrtc.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वहां शिक्षक को अपने पुरस्कार का विवरण और जानकारी अपलोड करनी होगी. इसमें पुरस्कार का विवरण और प्रमाण अपलोड करना होगा. इसके अलावा पुरस्कार प्राप्त शिक्षक ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. इसके लिए संबंधित विभाग (बेसिक या माध्यमिक) के निदेशक से प्राप्त परिचय पत्र (जिसमें शिक्षक की फोटो और पत्र धारक को प्राप्त राष्ट्रीय या राज्य पुरस्कार प्राप्त अध्यापक है) के साथ जिले में परिवहन विभाग के बस स्टेशन पर जा कर आवेदन कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT

साथ ही आधार कार्ड और शिक्षा विभाग द्वारा जारी परिचय पत्र की फोटो कॉपी उपलब्ध करानी होगी. आधार कार्ड का ऑथेंटिकेशन प्राप्त होते ही स्मार्ट कार्ड काउंटर से उपलब्ध हो जाएगा. स्मार्ट कार्ड का मूल्य 100 रुपये होगा और 18 प्रतिशत जीएसटी भी देय होगी जिसका भुगतान शिक्षक को ही करना होगा. डेबिट और क्रेडिट कार्ड की तरह परिवहन विभाग के स्मार्ट कार्ड शिक्षक की फोटो लगी होगी और स्मार्ट चिप में शिक्षक का विवरण फीड होगा. जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग प्राप्त शिक्षकों की यात्रा डिटेल के आधार पर बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग को बिल देगा.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT