भीषण गर्मी का कहर जारी, आसमान से बरसती आग से कब मिलेगी राहत? IMD ने दी ये लेटेस्ट अपडेट

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. अप्रैल महीने के तीसरे हफ्ते में ही भीषण गर्मी के साथ लू भी सितम ढा रही है. घर से बाहर निकलने वाले लोगों को आसमान से बरसती आग से सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को प्रदेश के हमीरपुर और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में बुधवार यानी आज ‘लू’ चलने की संभावना जताई है, जबकि पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में आंधी और बारिश के आसार जताए गए हैं.

आईएमडी (IMD) के मुताबिक, पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. ऐसे में यहां तेज हवा के साथ बारिश के आसार जताए गए हैं. जिससे लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल पाने की संभवाना है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इन जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट

आईएमडी की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी के गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, बरेली, हाथरस, हापुड़, बागपत, अमरोहा, अलीगढ़, मुरादाबाद, संभल, पीलीभीत, आगरा, रामपुर, बदायूं, मथुरा, शाहजहांपुर, बदायूं में बुधवार को आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.

इन जिलों में यलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है उनमें- रायबरेली, अमेठी, लखनऊ, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, अम्बेडकर नगर, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाँदा, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, ग़ाज़ीपुर, आज़मगढ़ शामिल है. ऐसे में इन जिलों में रहने वाले लोगों को हीट वेव (Heat Wave) से बचाव के लिए सतर्कता बरतने की जरूरत है.

ADVERTISEMENT

बता दें कि मौसम विभाग की ओर से ‘मौसम की चेतावनी’ के लिए चार रंग कोड – हरा (किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं), पीला (देखें और सतर्क रहें), नारंगी (तैयार रहें) और लाल (कार्रवाई करें) का उपयोग करता है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT