T20 मैच में ‘पाकिस्तान की जीत का जश्न’: UP में कश्मीरी छात्रों समेत कई पर केस
उत्तर प्रदेश पुलिस ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए हालिया टी-20 क्रिकेट मैच में ”भारत की हार पर खुशियां मनाए जाने” के संबंध में केस दर्ज…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश पुलिस ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए हालिया टी-20 क्रिकेट मैच में ”भारत की हार पर खुशियां मनाए जाने” के संबंध में केस दर्ज कर कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.
इस संबंध में आगरा, बरेली, बदायूं और सीतापुर जिलों में दर्ज मामलों की जानकारियां सामने आई हैं. आगरा में 3 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने की जानकारी दी गई है. यहां की घटना में आरोप है कि भारत के मैच हारने पर पाकिस्तान के समर्थन में, और देश विरोधी नारेबाजी की गई.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ये 3 आरोपी कश्मीरी छात्र हैं. आगरा के कॉलेज में पढ़ने वाले इन छात्रों को प्रबंधन ने निलंबित भी कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
थाना जगदीशपुरा में बुधवार को दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, आरोपी कश्मीरी छात्रों पर आईपीसी की धारा 153 ए (विभिन्न समूहों के बीच वैमन्स्य को बढ़ावा देना), 505 (1) (बी) (आमजन के लिए भय पैदा करने का इरादा) के अलावा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66एफ के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
बात बरेली की करें तो यहां के एक मामले में आरोप है कि अभियुक्त ने अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर, 24 अक्टूबर को हुए भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच में भारत के हारने पर पाकिस्तान का समर्थन करते हुए स्टेटस लगाया और वादी के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में एक अभियुक्त को नामजद कर आईपीसी की धारा 504, 506 और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
ADVERTISEMENT
बरेली के दूसरे मामले में आरोप है कि अभियुक्त ने अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर भारत के मैच हारने पर पाकिस्तानी खिलाड़ी का समर्थन करते हुए भारत की टीम को लेकर अपशब्द लिखा. इस मामले में एक अभियुक्त को नामजद कर आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
वहीं, बदायूं के मामले में आरोप है कि अभियुक्त ने भारत के हारने पर पाकिस्तान का समर्थन कर अपने फेसबुक अकाउंट पर पाकिस्तान के झंडे की फोटो अपलोड करते हुए पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट डाली और पाकिस्तान के झंडे की फोटो अपने फेसबुक अकाउंट की कवर फोटो के तौर पर लगाई. इस मामले में राजद्रोह और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है.
सीतापुर में भी 1 अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है. यहां की घटना में आरोप है कि अभियुक्त ने भारत के हारने पर पाकिस्तान के समर्थन में वॉट्सऐप स्टेटस लगाया. इस मामले में अभियुक्त के खिलाफ आईपीसी की धारा 507 के तहत केस दर्ज किया गया है.
ADVERTISEMENT
IPL में अब उत्तर प्रदेश की भी एंट्री, RPSG ग्रुप को मिली लखनऊ टीम
ADVERTISEMENT