महराजगंज: मोमबत्ती की रौशनी में पैदा हुआ बच्चा! यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं का ये कैसा हाल

अमितेश त्रिपाठी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में नौतनवा बाईपास स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को बिजली न रहने की वजह से यहां मोमबत्ती और मोबाईल टॉर्च की रोशनी के सहारे एक घर के चिराग ने दुनिया में अपना पहला कदम रखा. बता दें कि अंधेरे के बीच मंगलवार देर शाम जब प्रसव का मामला सीएचसी पर पहुंचा तो प्रेमलता और रंभा नामक नर्स ने सूझबूझ का परिचय देते हुए किसी तरह से अव्यवस्थाओं के बीच प्रसव कराया.

जानें पूरा मामला

महराजगंज जिले में अभी प्राइवेट अस्पताल में सरकारी दवा मिलने का मामला थमा भी नहीं की एक और मामले ने स्वास्थ्य विभाग की अव्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है. जनपद में नौतनवा बाईपास स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जब एक प्रसव पीड़िता पहुंची, तो बत्ती ही गुल थी. कोई अतिरिक्त व्यवस्था न होने के कारण यहां की स्टाफ नर्स प्रेमलता और रंभा ने मोमबत्ति और मोबाइल टॉर्च की रोशनी जलाकर किसी तरह प्रसव कराया. फिलहाल जच्चा.बच्चा दोनो स्वस्थ हैं.

नर्स प्रेमलता ने बताया कि अस्पताल में बिजली गुल होने के कारण मोमबत्ती और मोबाइल का टॉर्च जलाकर प्रसव कराना पड़ा.

जिले मुख्य चिकित्साधिकारी अशोक कुमार श्रीवास्तव ने लचर स्वस्थय व्यवस्था पर पल्ला झाड़ते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को बिजली व्यवस्था सही करने का निर्देश दे दिया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

महराजगंज: गैंगरेप कर 12 वर्षीय नाबालिग की हत्या, पेट के नीचे के हिस्से को काट कर निकाला

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT