भूमाफियाओं से खाली कराई गई जमीन पर घर बनाएगी योगी सरकार, जानें UP में किसे मिलेंगे ये आवास
उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव हैं और इसे देखकर लगातार नई-नई सरकारी घोषणाओं का दौर जारी है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसी क्रम…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव हैं और इसे देखकर लगातार नई-नई सरकारी घोषणाओं का दौर जारी है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसी क्रम में शुक्रवार को एक बड़ी घोषणा की है. CM योगी ने ऐलान किया है कि प्रदेश में भूमाफियाओं से खाली कराई गई जमीन पर सरकारी घर बनाए जाएंगे. इसके लिए उन्होंने विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने का आदेश दिया है.
CM योगी आदित्यनाथ ऑफिस के ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में इस घोषणा की जानकारी दी गई है. आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने जमीनों पर अवैध कब्जे और भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. सरकार का दावा है कि अबतक भूमाफियाओं के कब्जे से डेढ़ लाख एकड़ से अधिक जमीन को खाली कराया गया है.
अपराधियों व माफियाओं के अवैध कब्जे से छुड़ाई गई भूमि पर आवासविहीन लोगों हेतु घर बनाए जाएं। समूह ‘ग’ व ‘घ’ के सरकारी कर्मचारियों, अधिवक्ताओं एवं पत्रकारों के आवास हेतु भी इस भूमि का उपयोग किया जाए। इस संबंध में विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया जाए: CM श्री @myogiadityanath जी महाराज
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) October 22, 2021
इन जमीनों पर बनेंगे आवास तो किसे मिलेंगे?
प्रदेश सरकार ने अब भूमाफियाओं से खाली कराई गई जमीन पर आवास बनाने की पहल के बाद हर कोई यह जरूर जानना चाहेगा कि ये आवास किसे मिलेंगे? प्रदेश सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक यहां बनने वाले आवास
– वैसे लोगों को मिलेंगे जिनके पास घर नहीं हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
– इसके अलावा समूह ग, घ के कर्मचारियों, वकीलों और पत्रकारों को आवास के लिए भी इस जमीन का इस्तेमाल होगा.
– इनके लिए भी सरकार ने किफायती आवास की योजना बनाई है.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि सरकार का दावा है कि मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद और अन्य लोगों के कब्जे से 1,850 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 1.5 लाख एकड़ से अधिक भूमि मुक्त कराई गई है. प्रशासन ने जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले 187 लोगों को जेल भेजा है और 4,407 प्राथमिकी दर्ज की है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT
योगी सरकार के मंत्री के बयान पर बोले अखिलेश, ”95% जनता को BJP की जरूरत नहीं”
ADVERTISEMENT