यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले- निकाय चुनाव में तो कमल ही कमल खिलेगा
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ‘आगामी निकाय चुनाव में तो कमल ही कमल खिलेगा.…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ‘आगामी निकाय चुनाव में तो कमल ही कमल खिलेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि ‘2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे.’
कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि ‘इस बार भी निकाय चुनाव में कमल ही कमल खिलता हुआ दिखाई देगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्ष का एक ही लक्ष्य है भाजपा को रोको, मोदी को रोको. सारे विरोधी मिलकर कह रहे हैं कि हम एक हैं और जनता कह रही है हम मोदी के साथ हैं.’
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ‘साल 2019 में जब सपा, बसपा, रालोद, कांग्रेस सब एक हो गए थे, तब भाजपा के कार्यकर्ताओं ने हनुमान जी की तरह खोई हुई ताकत को याद किया और उत्तर प्रदेश में 51 प्रतिशत वोट के साथ 64 सांसद जिताएं. आज हमारे पास 66 सांसद हैं. रामपुर भी हमारे पास है और आजमगढ़ से जो अखिलेश यादव और उनके चचा आजम खान की सीट खाली हुई थी, वहां उपचुनाव हुआ और वहां के दो सांसद भी हमारे पास हैं. 2024 में 80 में से 80 सांसद जिताने हैं.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद के पत्रकारों से बातचीत की. 2005 में विद्युत अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा किसानों के बिल का पैसा सरकारी खाते में जमा करने के मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह मामला 2005 का है. उस समय सपा की सरकार थी कुछ भी विद्युत कर्मचारियों ने जो हमारे किसानों ने नलकूप लगाए थे जिनका उन लोगों द्वारा कर्मचारियों को विद्युत भुगतान किया गया लेकिन उनको फर्जी रसीदें देकर उस पैसे को सरकारी खजाने में न जमा कर अपने खजाने में जमा कर लिया.
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि ‘इसी कारण ऐसे किसानों पर अभी तक बकाए का नोटिस आता है. इसकी समीक्षा 2019 में गई थी. आज मेरे द्वारा निर्देश दिया गया है इसकी समीक्षा जल्द पूरी कर सरकार को भेज दें जिससे इसमें जो भी दोषी है उसके खिलाफ कार्यवाही की जा सके. इसके साथ ही एक शिकायत और प्राप्त हुई थी जिसमें जो बकायेदार किसान हैं उनके ट्रांसफार्मर बदलने में दिक्कत हो रही है इसको लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए. ‘
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा कि सरकार ने छुट्टा गोवंश को पकड़कर उनको आश्रय स्थल में भेजने की भी व्यवस्था कर रखी है. उत्तर प्रदेश सरकार का संकल्प है कि हम गोमाता के गर्दन पर छुरी नहीं चलने देंगे. इसी के लिए गो आश्रय स्थल बनाए गए हैं जिससे किसानों को भी इन छुट्टा गोवंशों से कोई नुकसान ना हो.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT