UP: फिर चला बुल्डोजर, मेरठ में बदन सिंह बद्दो की ‘अवैध संपत्ति’ पर कार्रवाई
मेरठ पुलिस ने 15 मार्च को, पुलिस कस्टडी से फरार ढाई लाख रुपये के इनामी बदन सिंह बद्दो और उसके सहयोगी द्वारा अवैध तरीके से…
ADVERTISEMENT
मेरठ पुलिस ने 15 मार्च को, पुलिस कस्टडी से फरार ढाई लाख रुपये के इनामी बदन सिंह बद्दो और उसके सहयोगी द्वारा अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा कर मार्केट और फैक्ट्री बनाए जाने पर कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जमीन को कब्जे से मुक्त कराया है.
सुबह-सुबह पुलिस और मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारी बुल्डोजर लेकर मेरठ के थाना टीवी नगर इलाके के जगन्नाथपुरी में पहुंचे और वहां कुख्यात बदन सिंह बद्दो और उसके सहयोगी द्वारा कब्जा की गई पार्क की जमीन को कब्जा मुक्त कराया.
पुलिस का कहना है कि जिस जगह कार्रवाई हुई है, वो पार्क की जमीन थी और अभी भी पार्क की जमीन है, इस पर धीरे-धीरे भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया.
इस मामले में मेरठ विकास प्राधिकरण ने ‘पूरे कानूनी तरीके से’ बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण का आदेश दिया और अब इसका ध्वस्तीकरण किया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि इससे पहले मेरठ पुलिस और विकास प्राधिकरण ने पुलिस कस्टडी से फरार माफिया बदन सिंह बद्दो की करोड़ों रुपये की कोठी का भी ध्वस्तीकरण किया था.
सरधना से चुनाव हारने के बाद BJP नेता बोले- बाबा का बुल्डोजर और संगीत का डंडा दोनों चलेंगे
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT