उमेश पाल मर्डर: जफर के घर चला था बुल्डोजर, आरोपी बोला- ‘मैं अतीक का गुर्गा नहीं हूं’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Umesh Pal Murder Case: विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद से यूपी सरकार ने आरोपियों के खिलाफ बुल्डोजर कार्रवाई शुरू कर दी है. आपको बता दें कि बुधवार, 1 मार्च को प्रयागराज पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में आरोपी जफर अहमद का घर ध्वस्त कर दिया गया था. जफर को अतीक अहमद का करीबी बताया जा रहा है. जफर का जो मकान गिराया गया है, उसमें अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन किराए पर रही थी. वहीं इस बीच जफर अहमद का बयान सामने आया है. जफर ने वीडियो जारी कर दावा किया है कि अतीक से उसका कोई लेना देना नहीं है और वह किसी भी जांच के लिए तैयार है.

जफर ने अपने बयान में क्या कहा?

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी जफर अहमद ने वीडियो जारी कर कहा, “मैं, जफर अहमद खान रिपोर्टर एएनआई बांदा. इस वीडियो के माध्यम से एक बात स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरा एक मकान 297/205 कसारी मसारी चकिया में था. जिसे दिनांक 1 मार्च 2023 को अतीक अहमद के नाम पर बिना किसी पूर्व सूचना के गिराया गया है. उसे मैंने जनवरी 2021 में अपने बहनोई श्री खान सौलत हनीफ (एडवोकेट हाई कोर्ट) के माध्यम से खरीदा था. जिस दिन मैंने मकान का बैनामा करवाया था, मैंने उसी दिन अपने मकान को देखा था. उसके बाद उस मकान में मैं कभी भी नही गया. मकान की चाबी भी मेरे बहनोई के पास ही थी.”

बहनोई ने कही थी शाइस्ता परवीन को घर किराए पर देने की बात: जफर

जफर ने आगे कहा, “फरवरी 2021 में मेरे बहनोई ने मुझसे पूछा कि अतीक अहमद की पत्नी श्रीमती शाइस्ता परवीन मेरे मकान को कुछ महीनों के लिए किराए पर मांग रहीं हैं. उनके बच्चो का बोर्ड का एग्जाम है. मायके में उन्हें बहुत दिक्कत है. कुछ दिनों में वह अपना मकान बनवा कर कहीं शिफ्ट हो जाएंगी. मैं अपने बहनोई की बात मना नहीं कर सका.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

शाइस्ता को 20000 में दिया था मकान किराए पर: जफर

जफर के अनुसार, “बीस हजार रुपए महीने पर बात हुई थी लेकिन बाद में श्रीमती शाइस्ता परवीन ने उसमें काफी नवीनीकरण करवाया और कहा कि इसका पैसा किराए में एडजेस्ट हो जाएगा. मैं कभी-कभी अपने भाई बहनों से मिलने प्रीतम नगर इलाहाबाद तक जाता था और उसी दिन वापिस आ जाता था . मैं स्वयं कभी शाइस्ता परवीन, अतीक अहमद या उनके परिवार से कभी भी नहीं मिला. लगभग एक माह से मैं इलाहाबाद भी नहीं गया. मेरा मकान गिरने के बाद से मीडिया पर काफी भ्रामक खबरें चलाई जा रही हैं, जिसमे मुझे अतीक अहमद का गुर्गा बताया जा रहा है. मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं. लेकिन बिना कोई जानकारी किए मुझे किसी का गुर्गा बताना न्याय नहीं है.”

जफर के घर से क्या मिला था?

जफर अहमद के घर से 2 विदेशी बंदूक समेत एक तलवार भी मिली थी. वहीं, आरोप यह भी है कि हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी इसी मकान छिपे हुए थे और इसके बाद फरार हो गए थे.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT