उमेश पाल केस: अतीक का बेटा असद पुलिस की रडार पर, 14 दिन बीते अब भी फरार, यूं हो रही तलाश

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Umesh Pal Case Update: प्रयागराज का उमेश पाल हत्याकांड लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल, इस हत्याकांड का आरोप पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद और उसके पूरे परिवार को लगा है. आरोप तो यहां तक है कि उमेश पाल को मारने वाले शूटरों में अतीक के तीसरे नंबर का बेटा असद भी शामिल था. असद फिलहाल फरार चल रहा है. आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के 14 दिन बीत जाने के बाद भी अतीक के बेटे और उसके चार अन्य इनामी साथियों का पता नहीं चल सका है. अतीक के बेटे असद के साथ शूटर अरमान, मोहम्मद गुलाम, बमबाज गुड्डू मुस्लिम और मोहम्मद साबिर पर पुलिस ने ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है.

जानिए पुलिस किस तरह से कर रही काम?

उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें बढ़ा दी गई हैं. आपको बता दें कि प्रयागराज पुलिस और यूपी एसटीएफ की कुल 22 टीमें छापेमारी और तलाश में लगी हैं. वहीं, तीन टीमों को कॉल डिटेल और सर्विलांस के लिए लगाया गया है. इसके अलावा, 4 अन्य टीमें पूछताछ और जांच के दौरान मिल रही अहम जानकारियों की कड़ी को जोड़ने में लगी हुई हैं. अब हर शूटर के लिए 3 डेडीकेटेड टीमें काम कर रही हैं. एसटीएफ ने भी अपनी सभी टीमों को सक्रिय कर दिया है. यूपी एसटीएफ की वाराणसी, प्रयागराज और लखनऊ यूनिट के साथ-साथ नोएडा और बरेली की टीम को भी लगाया गया है.

गौरतलब है कि 24 फरवरी को को धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर में उमेश पाल और उसके एक सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हमले में घायल एक दूसरे सुरक्षाकर्मी की बुधवार को लखनऊ के एसजीपीजीआई में मौत हो गई थी. इस हत्याकांड के बाद उमेश पाल की पत्नी ने पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन और दो बेटों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस इस घटना को लेकर अतीक से जुड़े लोगों पर कार्यवाही कर रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT