बलिया में छात्रनेता की पीट-पीटकर हत्या, साथी की हालत गंभीर, पुलिस चौकी के पास हुआ था हमला

अनिल अकेला

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आपको बता दें कि यहां हेमंत यादव नामक छात्र नेता की लाठी-डंडों और क्रिकेट बैट से पीटकर हत्या कर दी गई. वहीं, उसके साथी आलोक यादव की भी जमकर पिटाई की गई, जिसे गंभीर हालत में वाराणसी रेफर किया गया है. वहीं, गौर करने वाली बात यह है कि यह घटना कोतवाली क्षेत्र के जापलिंग गंज चौकी से महज कुछ दूरी पर सतीश चंद्र कॉलेज के बाहर हुई. इसी को लेकर पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं. आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी राजकरन नैयर ने जपलिंनगंज चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया है. पुलिस के अनुसार, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

विस्तार से जानिए पूरा मामला

आपको बता दें कि हेमंत यादव (22) टाउन डिग्री कॉलेज में ग्रेजुएशन थर्ड ईयर का छात्र था. वह जनपद मुख्यालय के देवकली स्थित अपने घर में रहकर पढ़ाई कर रहा था. खबर है कि हेमंत छात्रसंघ के लिए होने वाले चुनाव में अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहा था. वहीं, हेमंत मंगलवार को परीक्षा देने गया था. मिली जानकारी के अनुसार, जब वह परीक्षा देकर बाहर लौट रहा था तब उसपर लाठी-डंडों और क्रिकेट बैट से हमला हो गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. दूसरी तरफ वारदात में घायल हुए हेमंत के साथी की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, हेमंत की मौत के बाद उसके दोस्तों और साथी छात्रों ने हंगामा मचाया.

पुलिस ने कही ये बात

बलिया के एसपी ने कहा, “परिजनों के तहरीर पर 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और लापरवाही बरतने के मामले में चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया. आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द इनकी गिरफ्तारी की जाएगी.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT