बरेली जेल में बंद अतीक के भाई अशरफ की अवैध मुलाकात प्रकरण की जांच के लिए SIT गठित
Atiq Ahmad News: बरेली की जेल में बंद अतीक अहमद के भाई एवं पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की अवैध रूप से बाहरी लोगों…
ADVERTISEMENT
Atiq Ahmad News: बरेली की जेल में बंद अतीक अहमद के भाई एवं पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की अवैध रूप से बाहरी लोगों से मुलाकात कराने के प्रकरण की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम गठित की गई है. एसआईटी जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. आपको बता दें कि बरेली जेल में बंद पूर्व विधायक अशरफ पर बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या का आरोप है.
एसआईटी में ये अधिकारी हैं शामिल
पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने बताया कि एसआईटी में पुलिस क्षेत्राधिकारी, तृतीय और निरीक्षक, बिथरी समेत चार पुलिस निरीक्षक शामिल हैं. उन्होंने कहा कि टीम ने पड़ताल शुरू कर दी है. आरोप है कि अशरफ को बंदी रक्षक शिव हरि अवस्थी अवैध रूप से बाहरी लोगों से मुलाकात कराता था. इसके साथ ही जेल कैंटीन में सब्जी की आपूर्ति करने वाला नन्हे उर्फ दयाराम, अशरफ को पसंद की सब्जी, सामान और रुपये आदि पहुंचाता था. पुलिस दोनों आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT