SBSP ने जारी की मेयर प्रत्याशियों की संशोधित लिस्ट, अब प्रयागराज से उपेंद्र निषाद बने उम्मीदवार
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) की तरफ से लखनऊ, वाराणसी सहित पांच निगमों में मेयर प्रत्याशियों की संशोधित लिस्ट जारी किया गया है. इस संशोधित…
ADVERTISEMENT
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) की तरफ से लखनऊ, वाराणसी सहित पांच निगमों में मेयर प्रत्याशियों की संशोधित लिस्ट जारी किया गया है. इस संशोधित लिस्ट में प्रयागराज से मेयर पद के प्रत्याशी को बदला गया है, जबकि अन्य चारों निगमों में मेयर पद के प्रत्याशियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
बुधवार को जारी संशोधित लिस्ट के मुताबिक, लखनऊ से अल्का पांडे, वाराणसी से आनंद तिवारी, प्रयागराज से उपेंद्र निषाद, गाजियाबाद से मीनाक्षी राजभर और कानपुर से रमेश राजभर को प्रत्याशी घोषित किया गया है. इससे पहले सुभासपा की तरफ से जारी एक प्रत्याशियों की लिस्ट में प्रयागराज से मेयर पद के लिए महेश प्रजापति की घोषणा की गई थी. हालांकि, संशोधित लिस्ट में पार्टी ने महेश के नाम को टाइपिंग मिस्टेक बताकर कहा कि गलती से उनका नाम चल रहा है. प्रयागराज से मेयर पद के लिए उपेंद्र निषाद उम्मीदवार हैं.
महेश प्रजापति ने चुनाव लड़ने से किया इंकार
बता दें कि महेश प्रजापति ने प्रयागराज से मेयर पद के लिए सुभासपा के टिकट पर चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि ‘उम्मीदवार बनाए जाने से पहले मुझे इस बात की सूचना दी जानी चाहिए थी, लेकिन मुझे सूचना नहीं दी गई और ना ही मुझे इस घोषणा की किसी प्रकार की कोई जानकारी है.’ महेश प्रजापति के चुनाव लड़ने से इंकार करने के बाद सुभासपा की तरफ से यह मेयर पद के लिए प्रत्याशियों की संशोधित लिस्ट जारी की गई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इन मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे राजभर
सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने बताया कि उनकी पार्टी स्थानीय मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी. इसमें बिजली का बिल माफी और तेलंगाना के तरह निशुल्क केजी से पीजी तक शिक्षा फ्री होने जैसे मुद्दे होंगे. उन्होंने कहा कि गुजरात, बिहार, पुदुचेरी में शराब बंद को गई है और भगवान राम, कृष्ण की भूमि पर भी पूर्ण शराबबंदी होनी चाहिए.
ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “लोकसभा, विधानसभा, नौकरियां, शिक्षण संस्थाओं में 50% सीट महिलाओं के लिए को आरक्षित हो, आज की महिला खुद अपने लिए कानून बना लेगी. पत्रकार आयोग के गठन पर आजादी के 75 साल बाद भी बात नहीं हुई. फोटोग्राफर दुर्घटना बीमा भी हमारी मांग है.”
2 चरणों में होगा चुनाव, 13 मई को आएंगे नतीजे
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयोग ने रविवार को राज्य में नगरीय निकायों के चुनाव की अधिसूचना जारी की. राज्य चुनाव आयुक्त मनोज कुमार ने बताया था कि चुनाव दो चरणों में चार मई तथा 11 मई को होगा जबकि 13 मई को मतों की गिनती की होगी. कुमार ने बताया, ‘राज्य के 760 नगरीय निकाय चुनाव के अन्तर्गत कुल 14,684 पदों पर चुनाव होंगे.’ उन्होंने बताया कि इसमें 17 महापौर, 1420 पार्षद, नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य, नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष और नगर पंचायतों के 7178 सदस्यों के निर्वाचन के लिये चुनाव होगा. चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT