रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन चंदौसी की आकांक्षा को हुआ बेटा, नाम रखने में अब कंफ्यूजन कहां

अनूप कुमार

ADVERTISEMENT

Sambhal
Sambhal
social share
google news

Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने वाला है. इसको लेकर पूरा देश राममय हो चुका है. हर कोई रामलला का अपने-अपने तरीके से स्वागत कर रहा है. इसी बीच संभल का एक परिवार अजीब कंफ्यूजन में फंस गया है.

दरअसल आज यानी 22 जनवरी के दिन, जब अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है, उससे पहले ही संभल के एक परिवार में शिशु का जन्म हुआ है. बच्चे के जन्म की खबर सुन परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है. परिजनों का मानना है कि बच्चे का जन्म ऐतिहासिक दिन में हुआ है. मगर अब ये परिवार कंफ्यूज हो गया है कि वह मासूम का नाम क्या रखें?

रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन हुआ शिशु का जन्म

दरअसल ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के संभल से सामने आया है. यहां चंदौसी के सयुक्त चिकित्सालय में महिला ने बच्चे को जन्म दिया. खुरजागेट निवासी के घर जब मासूम का जन्म हुआ तो परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. पिता बने विशाल ने बेटे के जन्म के बाद फौरन ही बेटे का नाम सोचा और उसका नाम राम रख दिया. पिता विशाल ने नवजात के कान में भी राम नाम बोला और नवजात के गले में राम नाम की पट्टी डाली.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

परिवार का कहना है कि आज उनकी खुशी दोगुनी हो गई है. एक तरफ अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ है. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है तो दूसरी तरफ घर में बेटे का जन्म हुआ है. ऐसे में परिवार ने नवजात का नाम भगवान श्रीराम के नाम पर राम रख दिया है. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT