बीजेपी का मजबूती से मुकाबला कर रहे क्षेत्रीय दलों का सहयोग करें राष्ट्रीय पार्टियां: अखिलेश

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम में शामिल समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय दलों को प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मजबूती से मुकाबला कर रहे क्षेत्रीय दलों का सहयोग करना चाहिए.

यादव ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर अपने ‘झूठे आंकड़ों’ को सही साबित करने के लिए एक विदेशी कंपनी को 200 करोड़ रुपये देने का आरोप भी लगाया.

अखिलेश ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किए जाने के खिलाफ उनकी पार्टी द्वारा पूरे देश में सत्याग्रह किए जाने के बारे में पूछे गए एक सवाल पर कहा, ‘‘मैं बधाई देना चाहता हूं कि वह सत्याग्रह और रफ्तार से मनाएं.’’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने एक अन्य सवाल पर राष्ट्रीय दलों को संदेश देते हुए कहा, ‘‘सवाल राहुल गांधी के साथ सहानुभूति का नहीं बल्कि इस बात का है कि देश का लोकतंत्र और संविधान बचेगा कि नहीं. हम किसी दल को सहानुभूति नहीं दे सकते, लेकिन यह कह सकते हैं कि प्रदेश में जो मजबूती से भाजपा का मुकाबला कर रहे हैं उन दलों का सहयोग और मदद उन राष्ट्रीय दलों को करना चाहिए.’’

सपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘उन राष्ट्रीय दलों को यह भूल जाना चाहिए कि क्षेत्रीय दल उनका कोई नुकसान कर रहे हैं. अगर कभी क्षेत्रीय दलों का नुकसान हुआ है तो दिल्ली की सरकारों ने हमेशा उनका नुकसान किया है.’’

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- सर्वे: आज हुए चुनाव तो UP की 80 सीटों में BJP, सपा, BSP, कांग्रेस के खाते में जाएंगी इतनी सीट

उन्होंने कहा, ‘‘ आज सीबीआई(केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो), ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और आयकर विभाग क्षेत्रीय दलों को निशाना बना रहे हैं। चाहे नेताजी (मुलायम सिंह यादव) हों, लालू प्रसाद यादव जी हों, जयललिता रही हों, चाहे आज स्टालिन हों, केसीआर (के चंद्रशेखर राव) हों, चाहे दिल्ली की आम आदमी पार्टी हो. इसलिए राष्ट्रीय पार्टियों के लिए क्षेत्रीय पार्टियां खतरा नहीं है बल्कि स्थिति यह आ गई है कि क्षेत्रीय पार्टियां राष्ट्रीय पार्टियों का मुकाबला करेंगी.’’

गठबंधन पर क्या बोले अखिलेश?

उन्होंने एक अन्य सवाल पर कहा, ‘‘गठबंधन बनाना हमारा काम नहीं है. गठबंधन के साथ सहयोग करना हमारा काम है.’’

ADVERTISEMENT

यादव ने एक सवाल पर कहा, ‘‘भाजपा कोई दल नहीं है बल्कि न जाने कैसा संगठन है। सवाल यह नहीं है कि सांप्रदायिक कौन है। हमारे देश का पढ़ा-लिखा और जागरूक वर्ग अगर सांप्रदायिक हो जाए और वह झूठ को सच मानने लगे तो उससे बड़ा खतरा समाज और लोकतंत्र को कोई नहीं हो सकता. आज हम उस स्थिति में पहुंच गए हैं.’’

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी आगामी पांच जून तक प्रदेश के हर लोकसभा क्षेत्र में प्रत्येक बूथ पर अपना संगठन तैयार कर लेगी और आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा का मजबूती से मुकाबला करेगी.

सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने इस अवसर पर कहा कि हाल ही में कोलकाता में हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 में से कम से कम 40 सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे अखिलेश

अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर विकास के झूठे दावे और आंकड़े पेश करने का आरोप लगाते हुए सनसनीखेज दावा किया.

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘बजट भाषण में प्रदेश की विकास दर 16.9% बताई गई. सरकार जो यह झूठ बोलती है, उसके लिए उसने कंसलटेंट रखा है कि यह झूठ कैसे सच में बदला जाए. अपना एक झूठ छिपाने के लिए एक कंपनी को 200 करोड़ रुपये सरकार दे रही है. डेलॉइट कंपनी को 200 करोड़ रुपये दिए गए हैं.’’

गौरतलब है कि डेलॉइट एक अंतरराष्ट्रीय पेशेवर सेवा नेटवर्क है जिसका मुख्यालय लंदन में है। यह दुनिया की बड़ी अकाउंटिंग फर्म में शामिल है. यह कंपनी ऑडिट, कंसलटिंग, वित्तीय परामर्श, जोखिम संबंधी परामर्श और कानूनी सेवाएं उपलब्ध कराती है.

यादव ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल (शनिवार) को अपनी सरकार की छठी (सत्ता में छह साल पूरे होने पर) मनाते हुए कहा कि प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हो गई है. पता नहीं कौन सा अर्थशास्त्री बैठा है जो यह बताता है.’’

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर नौजवानों को नौकरी नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘सरकार से हर बार पूछा गया कि आप बेरोजगारी दर मत बताइए, रोजगार की दर बताइए. सरकार कहती है कि प्रदेश में बेरोजगारी की दर मात्र 4.2 प्रतिशत है। इसका मतलब यह हुआ कि आपने सबको नौकरी और रोजगार दे दिया लेकिन सच्चाई यह है कि पढ़ने-लिखने के बाद बड़ी संख्या में नौजवान घर पर बैठे हुए हैं.’’

रोबोटिक्स प्लांट के बहाने सीएम योगी पर निशाना

यादव ने उत्तर प्रदेश में रोबोटिक्स प्लांट लगाने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा की आड़ में उन पर निशाना साधते हुए कहा,‘‘मुख्यमंत्री ट्वीट कर रहे हैं कि हम रोबोटिक्स का प्लांट लगाएंगे। मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की छठी मना ली. मैं उन्हें बधाई देता हूं लेकिन कम से कम वह यह बता दें कि जब रोबोटिक्स प्लांट से बनकर रोबोट निकलेगा तो वह कौन से वस्त्र पहनकर निकलेगा. जहां लोगों के पास नौकरी और रोजगार नहीं है, जहां आप स्वदेशी की बात करते थे, आप जहां नौकरी और रोजगार देने की बात करते थे वहां आप रोबोटिक्स प्लांट लगा रहे हैं. आप किसको गुमराह कर रहे हैं.’’

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मौके पर सारस के साथ दोस्ती कर चर्चा में आए अमेठी जिले के निवासी आरिफ का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘सरकार को आरिफ को सारस मित्र मानकर उसका सम्मान करना चाहिए और पुरस्कार देना चाहिए था। मगर आरिफ पर शिकंजा कसा जा रहा है. अगर समाजवादी सरकार होती तो हम ऐसे नौजवान को आगे बढ़ाते.’’

ये भी पढ़ें- CM की पसंद कौन, किसका कार्यकाल था बेहतर? जानिए योगी-अखिलेश में कौन है आगे

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT