इन रूटों पर 45 दिनों तक रेल यातायात रहेगा प्रभावित, सफर करने से पहले जरूर देखें लिस्ट

उदय गुप्ता

ADVERTISEMENT

E_RMPi_VgAktKh8 (1)
E_RMPi_VgAktKh8 (1)
social share
google news

अगर आप आगामी 15 अप्रैल से 29 मई के बीच में ट्रेन से यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. 15 अप्रैल से 29 मई के बीच में कई ट्रेनों के पूर्व निर्धारित रूटों को बदला गया है. दरअसल, पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा रेलवे स्टेशन पर वॉशेबल एप्रोन का निर्माण किया जा रहा है. इसके चलते इस रूट से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को तकरीबन 45 दिनों के लिए एक तरफ जहां रद्द कर दिया गया है, तो वहीं दूसरी तरफ कई ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाए जाने का फैसला किया गया है.

इस संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-एक पर वाशेबल एप्रोन के कार्य के चलते 15 अप्रैल से 29 मई, 2023 तक 45 दिन के यातायात ब्लॉक के कारण कई गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन किया जायेगा.

सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने आगे बताया कि गोंडा जं. स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर वाशेबल एप्रोन का कार्य पूरा होने पर प्लेटफॉर्म के ट्रैक की साफ-सफाई में काफी सुविधा होगी साथ ही स्वच्छता की गुणवत्ता में भी सुधार होगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त-

नकहा जंगल से 15 अप्रैल से 29 मई, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 15081 नकहा जंगल-गोमतीनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
>गोमतीनगर से 15 अप्रैल से 29 मई, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 15082 गोमतीनगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
>गोंडा से 15 अप्रैल से 29 मई, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 05091 गोंडा-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी
>सीतापुर से 15 अप्रैल से 29 मई, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 05092 सीतापुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी
>सीतापुर से 15 अप्रैल से 29 मई, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 05459 सीतापुर-शाहजहाँपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी
>शाहजहाँपुर से 15 अप्रैल से 29 मई, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 05460 शाहजहाँपुर-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी
>गोंडा से 15 अप्रैल से 29 मई, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 05453 गोंडा-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी
>सीतापुर से 15 अप्रैल से 29 मई, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 05454 सीतापुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
>अमृतसर से 19 अप्रैल से 24 मई, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 04654 अमृतसर-न्यु जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी
>न्यु जलपाईगुड़ी से 21 अप्रैल से 26 मई, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 04653 न्यु जलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
इन ट्रेनों का होगा मार्ग परिवर्तन:
>दरभंगा से 15 अप्रैल से 29 मई, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी
>नई दिल्ली से 15 अप्रैल से 29 मई, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-आयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी
>बरौनी से 15 अप्रैल से 29 मई, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी
>नई दिल्ली से 16 अप्रैल से 30 मई, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-आयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी
>कटिहार से 17 अप्रैल से 25 मई, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-गोंडा-बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी
>दिल्ली से 18 अप्रैल से 26 मई, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बाराबंकी-आयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी

इन ट्रेनों का होगा शार्ट टर्मिनेशन-

 

गोरखपुर से 15 अप्रैल से 28 मई, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 05031 गोरखपुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी मनकापुर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की जायेगी
>गोरखपुर से 15 अप्रैल से 29 मई, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 05447 गोरखपुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी सुभागपुर टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की जायेगी
>गोरखपुर से 15 अप्रैल से 29 मई, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 05093 गोरखपुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी मनकापुर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की जायेगी
>आसनसोल से 18 अप्रैल से 23 मई, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 13509 आसनसोल-गोंडा एक्सप्रेस मऊ स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की जायेगी
>हैदराबाद से 14 अप्रैल से 26 मई, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 02575 हैदराबाद-गोरखपुर विशेष गाड़ी ऐशबाग स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की जायेगी
>प्रयागराज संगम से 14 अप्रैल से 28 मई, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 14233 प्रयागराज संगम-मनकापुर एक्सप्रेस अयोध्या कैंट स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की जायेगी.
इन ट्रेनों का होगा शार्ट ओरिजिनेशनः
>गोंडा से 15 अप्रैल से 28 मई, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 05032 गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी मनकापुर स्टेशन से चलाई जायेगी
>गोंडा से 15 अप्रैल से 29 मई, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 05448 गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी सुभागपुर स्टेशन से चलाई जायेगी
>गोंडा से 15 अप्रैल से 29 मई, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 05094 गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी मनकापुर स्टेशन से चलाई जायेगी
>गोंडा से 19 अप्रैल से 24 मई, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 13510 गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस मऊ स्टेशन से चलाई जायेगी
>गोरखपुर से 16 अप्रैल से 28 मई, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 02576 गोरखपुर-हैदराबाद विशेष गाड़ी ऐशबाग स्टेशन से चलाई जायेगी
>मनकापुर से 15 अप्रैल से 29 मई, 2023 तक प्रस्थान करने वाली 14234 मनकापुर-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस अयोध्या कैंट स्टेशन से चलाई जायेगी

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT