BJP के लोग भी हमारी मदद करते हैं, कंबल-आलू देकर कहते हैं कि हटना नहीं है: टिकैत
भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने 3 दिसंबर को ‘एजेंडा आज तक 2021’ के मंच पर दावा किया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता…
ADVERTISEMENT
भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत ने 3 दिसंबर को ‘एजेंडा आज तक 2021’ के मंच पर दावा किया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लोग भी उनकी मदद करते हैं.
बता दें कि बीकेयू उन किसान संगठनों में शामिल है, जो संसद से तीन विवादास्पद कृषि कानूनों की वापसी के बाद अब एमएसपी पर कानूनी गारंटी समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलन जारी रखे हुए हैं.
‘एजेंडा आज तक 2021’ में टिकैत ने क्या-क्या कहा
टिकैत ने कहा, ”बीजेपी के लोग हमारी बहुत मदद करते हैं, कंबल भी दे जाएंगे, लेकिन देकर जाएंगे रात को. आलू भी भिजवाएंगे, लेकिन देकर जाएंगे रात को. वे कहते हैं कि हटना नहीं है क्योंकि (इससे) लाभ सबको होगा.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस सवाल के जवाब में कि जब तक उत्तर प्रदेश का चुनाव नहीं हो जाता, तब तक क्या आप नेता बनकर ही सबके बीच रहना चाहते हैं, टिकैत ने कहा, ”ये तो 5 साल में एक बार पॉलिटिकल फूल खिलता है. अब खिल रहा है, तो सरकार से जो कुछ लेना होगा, ले लेंगे, अभी ही मिलेगा. फिर थोड़ी ही सरकार मिलेगी.”
इसके आगे उन्होंने कहा, ”अब भी न कहें तो कब कहेंगे. ये रोज घोषणा कर रहे हैं तो उनको चुनावी घोषणा कहें क्या? हम कुछ नहीं कहते. चुनाव लड़ना इनका धर्म है, अपना लड़ो. हमने ये कहा है कि गांव-गरीब-किसान-आदिवासी उनका चेहरा बनो. जनता अपने आप (वोट) दे देगी. दूसरे मुद्दों पर मत जाओ. (लेकिन) निशाना कहीं (और) है- मंदिर-मस्जिद, जिन्ना का भूत. इन सब में उलझाते हैं.”
कार्यक्रम में टिकैत ने और क्या-क्या कहा, उसे आप नीचे दिए गए इस वीडियो में देख सकते हैं:
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT