‘I am sorry Sanju…Your Sush…’, होर्डिंग में दिखा मैसेज, तस्वीर वायरल, यहां जानें इसकी सच्चाई
उत्तर प्रदेश के नोएडा में लगी एक होर्डिंग चर्चा का विषय बन गई है. इस होर्डिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के नोएडा में लगी एक होर्डिंग चर्चा का विषय बन गई है. इस होर्डिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इसको लेकर तरह-तरह की बातें सोशल मीडिया पर की जा रही हैं. आखिर इस होर्डिंग में लगे पोस्टर पर ऐसा क्या है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आइए पूरी कहानी विस्तार से बताते हैं.
दरअसल, पिछले 24 घंटे से नोएडा-दिल्ली को जोड़ने वाली एक सड़क पर एक होर्डिंग लगी है, जिसका फोटो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. पोस्टर पर एक मैसेज लिखा है और दो बच्चों की तस्वीरें लगी हैं.
पोस्टर पर अंग्रेजी में लिखा है, “I am sorry Sanju. I Will never hurt you again. Your Sush…”.
इसके साथ ही पोस्टर पर एक दिल का इमोजी बना हुआ है. अब फोटो वायरल होने के बाद इस पोस्टर मैसेज को लेकर तरह-तरह की कहानियां सोशल मीडिया पर चल रही हैं. इसको कोई दो लवर के लड़ाई का माफीनामा बता रहा है, तो कोई ब्रेकअप और तलाक के बाद का माफीनामा लिख रहा है.
जब हमने इस पोस्टर का पड़ताल की तो पता चला कि पोस्टर एक परिवार ने अपने खोए हुए बच्चे के लिए लिखा है. हालांकि, पोस्टर का फोटो वायरल होने के बाद नोएडा प्राधिकरण ने पोस्टर को हटा लिया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT