यूपी में कितने लोगों को मिल रहा मुफ्त राशन? आंकड़ा जानकर रह जाएंगे हैरान!

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल मामलों के मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता में 14 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है. आपको बता दें कि विधानसभा में बजट सत्र के पांचवें दिन शुक्रवार को प्रश्‍न काल के दौरान समाजवादी पार्टी की सदस्य डॉक्टर रागिनी सोनकर के एक प्रश्‍न के उत्‍तर में मंत्री ने यह जानकारी दी.

क्या सरकार महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर देगी: सपा नेता

सपा सदस्य ने ‘‘सखी सैंया तो खूब कमात है, महंगाई डायन खाये जात है’’ का जिक्र करते हुए पूरक प्रश्न किया कि गैस सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं, क्या सरकार महिलाओं को मुफ्त गैस सिलेंडर देगी. मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना के अंतर्गत प्रदेश में 13 फरवरी, 2023 तक कुल 1,75,02,198 मुफ्त गैस कनेक्शन लाभार्थियों को प्रदान किए गए हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना के लाभार्थियों को 235.39 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी (आर्थिक सहायता) प्रदान की जा रही है.

महंगाई इतनी ज्यादा है कि गैस कनेक्शन कबाड़ में बिक रहे हैं: पिंकी यादव

सपा की सदस्य पिंकी सिंह यादव ने एक प्रश्न में कहा कि महंगाई इतनी ज्यादा है कि गैस कनेक्शन कबाड़ में बिक रहे हैं, जो महिलाएं गैस सिलेंडर नहीं भरवा पा रहीं क्या उनके लिए सरकार सोचेगी. इसके जवाब में मंत्री ने कहा कि कहीं से इस तरह की सूचना नहीं आयी है कि लोग अक्षम हैं और गैस भरवा नहीं पा रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

follow whatsapp

ADVERTISEMENT