दलित जाति का हवाला देकर शादी मंडप की बुकिंग रद्द करने के आरोप में संचालक के खिलाफ FIR
मेरठ जिले के खरखौदा क्षेत्र की पुलिस ने शादी मंडप के संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. मंडप संचालक पर आरोप है कि जब…
ADVERTISEMENT
मेरठ जिले के खरखौदा क्षेत्र की पुलिस ने शादी मंडप के संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. मंडप संचालक पर आरोप है कि जब उसे पता चला कि शादी के लिए मंडप की बुकिंग कराने वाले वाल्मीकि (दलित) जाति के हैं, तो उसने बुकिंग निरस्त कर दी. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रुचिता चौधरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जयदीप नामक व्यक्ति की शिकायत पर आरोपी मंडप संचालक रईस अब्बासी के खिलाफ अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम और संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है.
उधर, थाना खरखौदा पुलिस का कहना है कि शादी अपने तय समय और स्थान पर ही होगी और मंडप संचालक को इस बारे में बता दिया गया है. पीड़ित की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें- मेरठ: दलित होने का पता चलने पर शादी से 2 दिन पहले मंडप मैनेजर ने रद्द कर दी बुकिंग
पुलिस के अनुसार नौ अप्रैल को जयदीप की बहन की शादी होनी है और पड़ोस के गाजियाबाद से बारात आनी है. सूरजकुंड निवासी जयदीप नगर निगम में सफाई कर्मचारी हैं.
जयदीप के अनुसार उन्होंने डेढ़ महीने पहले 10 हजार रुपये जमा कराकर हापुड़ रोड पर गोल्डन फार्म हाउस बुक कराया था.
ADVERTISEMENT
उन्होंने आरोप लगाया कि पांच अप्रैल को मंडप संचालक रईस अब्बासी का फोन आया और उसने वाल्मीकि जाति होने का हवाला देते हुए उनकी बुकिंग निरस्त कर दी और दूसरी जगह शादी का आयोजन करने के लिए कहा.
वहीं रईस अब्बासी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में आरोपों को गलत बताया और कहा कि ”मैंने कार्यक्रम स्थल पर सिर्फ मांसाहारी खाना पकाने का विरोध किया. मैंने कभी किसी से जाति संबंधी कोई बात नहीं कही और न ही बुकिंग रद्द की.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT