आर्ट ऑफ एलिमिनेशन! अतीक और अशरफ की हत्या पर कपिल सिब्बल ने खड़े किए ये 8 सवाल

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस अभिरक्षा में गोलियां मार कर हत्या कर दी गई. ये घटना तब हुई जब पुलिस अतीक और अशरफ को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लेकर जा रही थी. इस दौरान मीडियाकर्मी अतीक-अशरफ से सवाल पूछ रहे थे तभी इन दोनों को ताबड़तोड़ गोलियां मार दी गई.

अतीक और अशरफ की हत्या से पूरा यूपी हिल गया. फौरन यूपी में धारा-144 लागू कर दी गई और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई. अतीक-अशरफ हत्याकांड को लेकर सियासत भी गरमा गई है. समाजवादी पार्टी-कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल अतीक-अशरफ की पुलिस अभिरक्षा में हुई हत्या को लेकर सवाल उठा रहे हैं. इसी बीच राज्यसभा सांसद और देश के नामी वकील कपिल सिब्बल ने भी अतीक-अशरफ हत्याकांड पर 8 सवाल उठाए हैं.

नहीं दे पाया था बेटे असद को मिट्टी, अब उसी की कब्र के पास दफन हुआ अतीक अहमद

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जानिए कपिल सिब्बल के ये सवाल

कपिल सिब्बल ने ट्वीट पर लिखा, “आर्ट ऑफ एलिमिनेशन!” इसके साथ ही उन्होंने 8 सवाल उठाए हैं. अतीक और अशरफ हत्याकांड को लेकर कपिल सिब्बल ने पहला सवाल उठाया है कि रात 10 बजे अतीक और अशरफ को मेडिकल के लिए क्यों ले जाया गया. कपिल सिब्बल ने सवाल पूछा है कि कोई भी मेडिकल इमरजेंसी वहां मौजूद क्यों नहीं थी.

ADVERTISEMENT

इसी के साथ कपिल सिब्बल ने पूछा है कि, अतीक-अशरफ को क्यों टहलाया जा रहा था? मीडिया के सामने खुले में अतीक-अशरफ को क्यों लागा गया? हत्यारे एक-दूसरे से अंजान थे? अतीक-अशरफ के शूटरों के पास 7 लाख से ज्यादा कीमत के हथियार थे?  शूटर पहले से ही ट्रे़ड थे. हत्या के बाद तीनों शूटरों ने सरेंडर कर दिया.

पहले बेटा मारा गया फिर पति अतीक पर नहीं आई शाइस्ता, सिपाही की बेटी पुलिस की पकड़ से दूर

ADVERTISEMENT

विपक्षी दलों ने भी उठाए सवाल

आपको बता दें कि समाजवादी, बसपा समेत विपक्षी दलों ने अतीक अहमद और अशरफ की हत्या को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. गौरतलब है कि अतीक और अशरफ की हत्या से पहले अतीक के बेटे असद को भी यूपीएसटीएफ एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT