कानपुर: फरियाद लेकर आए बुजुर्ग के फटे जूतों को देखकर सिपाही ने खरीद लाए नए जूते, अपने हाथों से पहनाया
कानपुर जिले में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है. पुलिस कमिश्नर ऑफिस में अपने मकान की शिकायत लेकर पहुंचे 80 वर्षीय बुजुर्ग के फटे…
ADVERTISEMENT

कानपुर जिले में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है. पुलिस कमिश्नर ऑफिस में अपने मकान की शिकायत लेकर पहुंचे 80 वर्षीय बुजुर्ग के फटे जूते देखकर एक सिपाही का दिल पसीज गया. बुजुर्ग अंदर शिकायत एप्लीकेशन लेकर जब तक अधिकारियों से मिलता रहा उतनी देर में उसके लिए कचहरी के पास एक जूते की दुकान से नया जूता गार्ड सिपाही खरीद लाया. बुजुर्ग जैसे ही शिकायत करके बाहर लाठी लेते हुए निकले उन्हें सिपाही निशांत तोमर के हाथों में नए जूते दिखाई दिए.









