फिरोजाबाद में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम से टकराई स्लीपर बस, 6 की मौत और 21 घायल

सुधीर शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Firozabad News Hindi: फिरोजाबाद के थाना नगला खंगार इलाके के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह तड़के करीब 4:30 बजे एक प्राइवेट स्लीपर बस की डीसीएम गाड़ी से भिड़ंत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में बस सवार 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 21 लोग घायल हो गए. इसके बाद आनन-फानन में सभी घायलों को तुरंत सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

मिली जानकारी के अनुसार, स्लीपर बस लुधियाना से रायबरेली जा रही थी. बस में करीब 50 सवारियां सवार थीं. ऐसा कहा जा रहा है कि बस ड्राइवर को अचानक से नींद की झपकी आ गई जिसके चलते यह हादसा हुआ. हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है.

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है. घायलों से भी बातचीत की जा रही है. साथ ही बस को भी क्रेन की मदद से एक्सप्रेसवे से हटवा दिया गया है.

फिरोजाबाद: दुकान-मकान में लगी आग, एक ही परिवार के 3 बच्चों समेत 6 की मौत, CM ने जताया शोक

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT