ग्रेटर नोएडा में नारियल पानी पर छिड़का नाली का पानी! फलवाले की इस हरकत पर मच गया बवाल
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक सोसाइटी के बाहर नारियल पानी बेचने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. सोशल मीडिया पर एक…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक सोसाइटी के बाहर नारियल पानी बेचने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में आरोपी शख्स कथित तौर पर नारियलों पर नाली का पानी छिड़कता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 270 तथा 504 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने आरोपी समीर को संक्रमण फैलाने और अपमानित करने के उद्देश्य से कार्य करने जैसी धाराओं को दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया है. वायरल वीडियो लोगों तक पहुंचने के बाद जब हमने लोगों से बात की तो उन्होंने इस तरह की हरकत को शर्मनाक बताया.
दरअसल, नारियल पानी बेचने वाले दुकानदार समीर अपनी दुकान के पीछे बह रही नाली से प्लास्टिक का मग्गा भरकर नारियल पर बौछार कर रहा था, ताकि उसके नारियल पर लगी धूल साफ हो सके और नारियल ठंडी रह सके. जिसका वीडियो वहां पर खड़े हुए कुछ लोगों ने बना लिया था.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए नारियल पानी बेचने वाले समीर को गिरफ्तार कर लिया. ग्रेटर नोएडा के लोगों से जब हमने आज बात की तो उन्होंने बताया कि यह हरकत काफी शर्मनाक है. इस तरीके का काम बिल्कुल नहीं करना चाहिए, जिससे कि दूसरों की सेहत से खिलवाड़ हो सके.
लोगों ने हमसे बात करते हुए कहा कि अगर नारियल पानी वाले ऐसा करेंगे तो यह बिल्कुल ही गलत बात है, क्योंकि नारियल के अंदर कीटाणु चले जाएंगे, जो कि हमारे शरीर में दाखिल हो सकते हैं. लोगों ने कहा कि नारियल बेचने वाले से ज्यादा खरीदने वाले को देखना चाहिए कि वह कहां से इस चीज को खरीद रहा है. ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. दुकानदार को साफ पानी का इस्तेमाल करना चाहिए. नारियल हो या चाहे कोई और फल, आजकल दुकानदार इसी तरीके की हरकतें करते नजर आते है, इसलिए जनता को अवेयर होने की ज्यादा जरूरत है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में इस फल बेचने वाले ने किया ऐसा काम कि नारियल पानी पीना बंद कर देंगे आप!
ADVERTISEMENT