सुना है महिलाओं का निष्कासन अखिलेश यादव लंदन में बैठकर कर रहे: ऋचा सिंह

आनंद राज

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान का विरोध करना पार्टी की ही दो महिला नेताओं को भारी पड़ गया. सपा ने गुरुवार को ट्वीट कर रोली तिवारी मिश्रा और ऋचा सिंह को पार्टी से निष्कासित किए जाने की जानकारी दी.

इलाहाबाद पश्चिमी विधानसभा सीट की प्रत्याशी और इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.

हालांकि, पार्टी से ऋचा को बाहर किस वजह से किया गया है, ये बात अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान का विरोध करने पर ऋचा सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

समाजवादी पार्टी से निष्कासित किए जाने के बाद से ही ऋचा सिंह सीधे तौर पर स्वामी प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव पर हमलावर हैं.

शुक्रवार को ऋचा सिंह ने ट्वीट कर कहा है, “सुना है महिलाओं का निष्कासन माननीय अखिलेश यादव लंदन में बैठ कर कर रहे हैं.”

ADVERTISEMENT

ऋचा सिंह ने कहा कि प्रभु श्रीराम इस देश की मर्यादा हैं और श्रीरामचरित मानस के खिलाफ स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणी बर्दास्त के लायक नहीं है. स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का विरोध करना उन्हें भारी पड़ा है.

सीधे तौर पर ऋचा सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी अब लोहिया जी की विचारधारा से भटक चुकी है. जिस तरह से छद्म समाजवादी स्वामी प्रसाद मौर्य को खुली छूट दी गई है. इससे साफ है कि अगर आज लोहिया जी और जयप्रकाश होते तो उन्हें भी समाजवादी पार्टी बाहर कर दी होती.

ADVERTISEMENT

ऋचा सिंह ने कहा कि वह महिला हैं और स्वर्ण बिरादरी से आती हैं, शायद यही कारण है कि आज स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित टिप्पणी के खिलाफ खड़े होने का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा है.

ऋचा सिंह ने ये भी आरोप लगाया है कि उन्हें सपा के कुछ नेताओं द्वारा लगातार सोशल मीडिया के जरिए धमकियां दी जा रही हैं. ऋचा ने ये भी कहा कि दूसरा गेस्ट हाउस कांड बनाने की कोशिश उनके कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है.

ऋचा सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने उनके निष्कासन से पहले लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन नहीं किया है, इसलिए चुनाव आयोग से लेकर समाजवादी पार्टी से जवाब मांगने का प्रयास करेंगी. वहीं अपने अगले राजनैतिक स्टैंड को लेकर ऋचा सिंह ने साफ किया कि वह संघर्ष करके यहां तक पहुंची हैं.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT