चंदौली में पुलिस ने किया कुछ ऐसा काम, तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे आप

उदय गुप्ता

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के चंदौली में यूपी पुलिस का एक ऐसा मानवीय चेहरा सामने आया है, जिसे देखने के बाद आप पुलिस की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे. जी हां! यहां पर तैनात एक डिप्टी एसपी के प्रयास से एक गरीब लड़की की धूमधाम से शादी कराई गई है. इस दौरान कन्या पक्ष की तरफ से शादी की सभी रस्मों को पुलिसकर्मियों द्वारा निभाया गया. चंदौली पुलिस द्वारा कराई गई इस दहेज रहित शादी में जिले के अधिकारियों के साथ साथ आसपास के सैकड़ों लोगों ने शिरकत की और वर-वधू को आशीर्वाद दिया.

आपने अभी तक पुलिसकर्मियों को हाथ में ठंडा और राइफल लिए ही देखा होगा, लेकिन चंदौली की ये तस्वीरें कुछ अलग हैं. यहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों के हाथों में न तो डंडा है और ना ही असलहा, बल्कि इनके हाथों में फूल की मालाएं हैं. पुलिस के ये सभी अधिकारी एक बारात के स्वागत के लिए खड़े हैं.

दरअसल, चंदौली सकलडीहा सर्किल में तैनात डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह को इलाके के एक समाजसेवी के माध्यम से जानकारी मिली कि आवाजापुर के गांव की शिखा यादव की शादी इसलिए नहीं हो पा रही है, क्योंकि उनके पिता काफी गरीब हैं. वह दहेज की रकम नहीं जुटा पा रहे हैं. यह जानकारी मिलने के बाद डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह अपने सहयोगियों से बात की और शिखा यादव की शादी की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसके बाद पुलिस ने शिखा यादव के लिए लड़के की तलाश की और 23 अप्रैल को चंदौली के ही रहने वाले सौरभ नाम के युवक से शादी तय हो गई. डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह और उनके सहकर्मियों ने इस शादी की तैयारी की और खाने-पीने से लेकर शादी में दिए जाने वाले उपहार आदि की व्यवस्था की.

ADVERTISEMENT

उधर बारात जब शादी के आयोजन स्थल तक पहुंची तो वहां पर तमाम पुलिसकर्मी हाथों में माला लिए स्वागत करने के लिए खड़े थे. इसके बाद इन पुलिसकर्मियों ने पूरे सम्मान के साथ बारात का स्वागत किया. जब जयमाल का समय आया तो वहां पर मौजूद पुलिसकर्मी लड़की के भाई के रूप में नजर आए और परंपरागत तरीके से लड़की को स्टेज तक पहुंचाया.

ADVERTISEMENT

जयमाल की रस्म संपन्न होने के बाद जिले के आला अधिकारियों और इस अनोखी शादी में शामिल होने आए इलाके के सैकड़ों लोगों ने वर वधु को आशीर्वाद दिया और उनके सफल दांपत्य जीवन की कामना की. उधर इस शादी को लेकर दुल्हन शिखा, दूल्हा सौरभ और उनके परिजन तो खुश थे ही, शादी में शामिल होने आए लोग भी पुलिस के बीच मानवीय कदम से काफी प्रभावित दिखाई दिए.

दरअसल कुछ दिन पहले सकलडीहा सर्किल में ही एक महिला ने आत्महत्या कर ली थी. जांच पड़ताल में पता चला था कि उनकी बेटी की शादी तय हो गई थी और अचानक लड़के वालों ने दहेज की रकम बढ़ा दी थी. कहा जाता है कि इस घटना से डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह काफी आहत हुए थे. इसी के चलते जब शिखा यादव की शादी की चर्चा हुई, तो उन्होंने तुरंत शिखा यादव की शादी का जिम्मा ले लिया.

डिप्टी एसपी ने बताया,

“एक समाजसेवी हैं दुर्गेश सिंह जो आवाजापुर के रहने वाले हैं. लड़की के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी कि वे शादी कर सकें. तो हमने उनसे कहा कि यह शादी हम करेंगे और लड़के को भी देखेंगे. दुर्गेश के माध्यम से हमने एक लड़का देखा. लड़का भी बहुत अच्छे परिवार का है और सभ्य लड़का है. फिर हमने अपने सर्किल के सभी इंस्पेक्टर से बात की. मैंने अपने दोस्तों से भी बात की. इस मामले में मैं बहुत धनी हूं. अपने दोस्तों का भी धनी हूं और अपने सबोर्डिनेट्स का भी धनी हूं. सब लोगों ने मिलकर थोड़ा-थोड़ा कंट्रीब्यूट किया और सब लोग आगे आए. मैं आपको बताऊं पत्रकार मित्र भी सामने आए हैं. जो अपने से कुछ न कुछ गिफ्ट लेकर आए हैं. वो कहते कहते हैं कि रास्ता चलते गए और कारवां बनता गया.”

अनिरुद्ध सिंह

इस शादी से दूल्हा दुल्हन और उनके परिजन भी काफी खुश थे. शिखा यादव ने बताया, “सीओ साहब से बहुत खुश हैं. हमें बहुत अच्छा लग रहा है.” वहीं, दूल्हा सौरभ यादव ने कहा, “शादी हो गई है तो बहुत अच्छा लग रहा है. हम बहुत खुश हैं. समाजसेवी दुर्गेश सिंह के द्वारा हम लोगों से संपर्क किया गया था.”

चंदौली: छाप रहे थे नकली नोट, पुलिस ने भेजा जेल, जानिए कितने रुपये की फेक करेंसी हुई बरामद?

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT