पत्नी ने पति को जंजीरों से कैद कर घर में बांधकर रखा, भूखा-प्यासा तड़पता रहा, जानें मामला

संजीव शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में संपत्ति विवाद को लेकर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां संपत्ति विवाद में एक पत्नी ने अपने पति को जंजीरों से बांधकर घर में कैद कर दिया. पति कई घंटे तक कैद अवस्था में भूखा-प्यासा तड़पता रहा. अगले दिन सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शख्स को बेड़ियों से मुक्त कराया. मामले में पति ने पत्नी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. नूरपुर थाने का यह मामला है.

क्या है पूरा मामला

बिजनौर के नूरपुर में मुरादाबाद रोड पर सड़क किनारे बने एक मकान की दूसरी मंजिल पर पड़ोसियों ने किसी शख्स के करहाने की आवाज सुनी और उसका पता लगाने का प्रयास किया. फिर पता लगा कि यहां रहने वाले मोहम्मद हाशिम को जंजीरों से बांधकर बेड पर लिटा दिया गया है. पड़ोस के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मोहम्मद हाशिम को जंजीरों से आजाद कराया और मोहम्मद हाशिम को इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया.

पुलिस पूछताछ में पीड़ित मोहम्मद हाशिम ने बताया कि यह सब उसकी पत्नी ने किया था. मोहम्मद हाशिम ने अपनी पत्नी के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस ने क्या कहा?

वहीं, नूरपुर थाने के थाना प्रभारी नीरज शर्मा ने कहा कि ‘काफी दिनों से हाशिम और उसकी पत्नी आफरीन में विवाद चल रहा है. हाशिम और उसकी पत्नी पहले भी कई बार एक-दूसरे के खिलाफ शिकायतें कर चुके हैं. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है.’

पड़ोस में रहने वाले लोगों के अनुसार हाशिम ने आफरीन से दूसरी शादी की थी. उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी थी. हाशिम पेशे से सिविल इंजीनियर है और कई साल पहले कुवैत में नौकरी कर चुका है. उसके पहली पत्नी से भी बच्चे हैं जो बाहर पढ़ाई करते हैं.

ADVERTISEMENT

बहरहाल पति को जंजीरों से कैद कर घर में बांधकर रखने का यह मामला नूरपुर में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मामले में यह देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस जांच में क्या-क्या सच्चाई सामने आती है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT