दारोगा ने पीड़ित से ली 30 हजार रुपये की रिश्वत, एसपी को मिली शिकायत तो हो गए गिरफ्तार

राजीव कुमार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले (azamgarh news) में एक दारोगा द्वारा 30 हजार रुपये की रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. मामले की शिकायत एसपी के पास पहुंची तो उन्होंने एक्शन लेते हुए तुरंत सीओ सिटी के नेतृत्व में जांच कराकर थाने परिसर में बने आवास से ही आरोपी दारोगा को गिरफ्तार कराया है. यह पूरा मामला आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज थाना अंतर्गत अमलाई गांव का है.

क्या है पूरा मामला

अमलाई गांव के रहने वाले संतोष कुमार ने पुलिस अधीक्षक के पास एक लिखित शिकायत दी. लिखित शिकायत में बताया कि गिरफ्तार किए गए उपनिरीक्षक मोहन प्रसाद द्वारा आवेदक को छोड़ने के एवज में 30 हजार रुपये की मांग की गई है.पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कराई तो आरोप सत्य पाए गए. इसके बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर थाना कप्तानगंज में मुकदमा अपराध संख्या 87 2023 धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना क्षेत्राधिकारी नगर को दी गई है.

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एसपी (ग्रामीण) अरुण कुमार दीक्षित का कहना है कि ‘आजमगढ़ के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के अमिलाई गांव के निवासी संतोष सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ महोदय को प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसमें यह आरोप लगाया गया कि थाना कप्तानगंज पर नियुक्त उप निरीक्षक मोहन प्रसाद द्वारा उनको थाने पर बैठाया गया. इसके बाद 30 हजार रुपये लेकर उनको छोड़ा गया. इस प्रार्थना पत्र की जांच क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर को दी गई थी.’

उन्होंने आगे बताया कि ‘क्षेत्र अधिकारी के द्वारा की गई जांच पर यह प्रथम दृष्टया सत्यापित हुआ कि आरोप सही है. इसके आधार पर कप्तानगंज में मुकदमा अपराध संख्या 87,धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कायम कराई गई है. इस मुकदमे की विवेचना सीओ सिटी आजमगढ़ द्वारा की जा रही है. आज दिन में 12:00 बजे साक्ष्यों के आधार पर सीओ सिटी द्वारा पुलिस टीम लेकर थाना परिसर कप्तानगंज से उप निरीक्षक मोहन प्रसाद को गिरफ्तार किया गया. मामले में विवेचना जारी है.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT