करोड़ों की इसी कार पर सवार हो प्रयागराज में कांड करता था अतीक का बेटा असद

अरविंद ओझा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे असद से जुड़े हर दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में ये पता चला है कि अतीक अहमद का बेटा असद शुरू से ही खुद को बड़ा डॉन और गैंगस्टर मानता था, इसलिए उसकी तमाम तस्वीरें भी ऐसी ही सामने आई हैं, जिनमें उसके गाल पर डॉन लिखा है या पीछे land of Gangsters लिखा है. गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड में वांछित चल रहे असद का 13 अप्रैल को UPSTF ने झांसी में एनकाउंटर कर दिया था.

प्रयागराज में यूपी तक की टीम चकिया स्थित अतीक के घर पहुंची, जहां हमारी टीम ने लैंड क्रूजर कार देखा. बताया जाता है कि इसी कार से असद गुनाहों को अंजाम देता था. ये कार अतीक की कोठी के पिछले हिस्से में खड़ी है. इस कार की कीमत 2 करोड़ रुपये के आसपास है.

पुलिस की जांच में पता चला है कि लोगों में अपनी डॉन इमेज बनाने के लिए असद पूरे प्रयागराज में इस कार से चलता था. उसने इस कार से कई वारदातों को अंजाम दिया है. इस कार का नंबर फर्जी निकला है. बताया जाता है कि पहले अतीक अहमद इसी कार से चलता था, इसीलिए असद इस गाड़ी का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस की नजर अतीक की महंगी गाड़ियों पर टिकी है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस जांच में पता चला है कि अतीक की गाड़ियों के नंबर फर्जी निकले हैं.

ये भी पढ़ें- जब अतीक अहमद ने जेल से फोन कर नेता को जबर धमकाया, बोला- घर गाड़ी कुछ भी बेच मगर…

असद के गाल पर लिखा था Don

पिछले दिनों असद की कुछ तस्वीरें उसके फोन के जरिए STF के हाथ लगी थीं.  इन तस्वीरों को देखकर साफ लग रहा है कि असद अपने पिता की राह पर चलने के लिए आतुर था. असद की एक तस्वीर में दिखा रहा है कि उसने अपने गाल पर ‘DON’ लिखा था. वहीं, सामने आई दूसरी तस्वीर में असद एक बड़े से दीवान पर बैठा दिख रहा है और उसके पीछे लिख रहा है ‘Land of Ultimate Gangsters’.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- गाल पर लिखा Don, गैंगस्टर वाला अंदाज! अतीक अहमद के बेटे असद के लक्षण पहले से थे गड़बड़

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT