योगी सरकार के मंत्री बोले- यूपी में दोबारा सरकार बनाने के लिए किसान आंदोलन खत्म होना जरूरी
यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी योगी सरकार के सदस्यों को भी किसान आंदोलन की वजह से अब चुनावी नुकसान की आशंका…
ADVERTISEMENT
यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी योगी सरकार के सदस्यों को भी किसान आंदोलन की वजह से अब चुनावी नुकसान की आशंका सताती दिख रही है. इसकी बानगी योगी सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्म सिंह सैनी के हालिया बयान में देखी जा सकती है. मंत्री ने यूपी तक के साथ बातचीत में कहा है कि यूपी में दोबारा सरकार बने इसके लिए किसान आंदोलनों का समाप्त होना जरूरी है.
उन्होंने कहा, ‘लखीमपुर हिंसा मामला जैसे सीएम योगी की सूझबूझ और राकेश टिकैत के सहयोग से खत्म हुआ वैसे ही अब जरूरत किसान आंदोलन को भी खत्म करने की है. उत्तर प्रदेश सरकार को इस मामले में पहल करनी चाहिए. उत्तर प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने के लिए किसान आंदोलन को खत्म करना जरूरी होगा.’
धर्म सिंह सैनी ने कहा, ‘जहां केंद्र का रास्ता उत्तर प्रदेश से जाता है ठीक उसी तरह से लखनऊ में सरकार बनाने का रास्ता पश्चिम उत्तर प्रदेश से जाता है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश किसानों का क्षेत्र है वहां आंदोलन चल रहा है. मुझे लगता है इस आंदोलन को समाप्त होना चाहिए सरकार और केंद्र के लोगों को भी एक कदम आगे बढ़ा कर इस आंदोलन को निपटाना चाहिए.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने आगे कहा, ‘माहौल ठीक रहे, योगी जी दोबारा से प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएं, इसके लिए जरूरी है कि किसान आंदोलन और किसानों की समस्याओं को सहजता के साथ बैठकर अब निपटा लिया जाए.’
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले का दिया उदाहरण
धर्म सिंह सैनी ने किसान आंदोलनों को समाप्त कराने के संदर्भ में लखीमपुर खीरी हिंसा का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘लखीमपुर खीरी का मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राकेश टिकैत के सहयोग से निपटा है. जब लखीमपुर कांड आसानी से निपट सकता है, जो भयंकर हो सकता था, इसी तरह से पश्चिम उत्तर प्रदेश के किसानों से भी बैठकर मुख्यमंत्री जी सहृदयता से आगे बढ़ें, बात करें, केंद्र सरकार से बात करें. पश्चिम उत्तर प्रदेश एक महत्वपूर्ण राजनीतिक भूमिका निभाता है इसलिए इस मामले को निपटा लिया जाना चाहिए.
राकेश टिकैत को बताया किसानों का नेता
धर्म सिंह सैनी ने कहा, ‘राकेश टिकैत किसानों के लीडर हैं. किसानी उनका काम है. मैं किसान का बेटा हूं. सरकार को आगे बढ़कर राकेश टिकैत जी से बात करनी चाहिए, जो भी इनके सहयोग में किसान यूनियन दल के लोग हैं, उनके साथ बैठकर निस्तारण होना जरूरी है.’
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा, ‘राकेश टिकैत भी चाहते हैं कि किसान आंदोलन खत्म हो. किसान भारतीय जनता पार्टी को पसंद भी करते हैं, लेकिन कुछ समस्याएं हैं जो दूर हो जाएं तो उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने में सफलता मिलेगी. मुझे भरोसा है कि किसान आंदोलन चुनाव से पहले निपट जाएगा. मुझे विश्वास है कि चुनाव से पहले किसानों से जुड़े सभी मामले निपट जाएंगे.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT