पहले शासन करने वालों का नारा था- सबका साथ, लेकिन उनके परिवार का विकास: CM योगी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 17 अक्टूबर को लखनऊ में बीजेपी पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ”2014 में नारा लगा था ‘सबका साथ सबका विकास’, उससे पहले जिन लोगों ने देश और राज्य में शासन किया था उनका नारा होता था- सबका साथ, लेकिन उनके परिवार का विकास.”

सीएम योगी ने कहा, ”उन्हें स्वयं और स्वयं के परिवार के अलावा समाज और राष्ट्र के बारे में कोई चिंता थी ही नहीं, यही कारण रहा कि प्रदेश पिछड़ता गया. बदहाली होती गई, बेरोजगारी बढ़ती गई, दंगों की आग में प्रदेश को झोंक दिया गया.”

योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”(पहले जब) पर्व-त्योहार आते थे, व्यापार का समय होता था, तब प्रदेश में कर्फ्यू लग जाता था. दंगे होते थे, क्योंकि पिछली सरकारों की फितरत ही दंगा थी. वे दंगाइयों को शरण देकर आगे बढ़ाते थे. दंगों से प्रदेश की जनता प्रताड़ित थी, झूठे मुकदमे दर्ज होते थे.”

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रवादी विचारधारा पर काम करती है. उन्होंने कहा कि समाज की खुशहाली का आधार तभी बनता है, जब समाज के सभी तबकों का विकास किया जाए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसके अलावा उन्होंने कहा,

  • ”कोयले की खदानों में पानी भरने की वजह से कोयला नहीं मिल पा रहा, लेकिन हमने महंगी दर पर बिजली खरीदी है ताकि किसी गरीब के घर में त्योहार पर अंधेरा न रह पाए.”

ADVERTISEMENT

  • ”2017 में सरकार में आने के बाद माटी कला बोर्ड का गठन हुआ. पहले चीन से हमारी मूर्ति बनकर आती थीं, हमारे प्रजापति समाज के लोग देखते रहते थे.

  • ”आज चीन की मूर्ति आनी बंद हो गई, अब दीपावली पर दीपक भी बन रहे हैं. इस बार हम 9 लाख दीपक अयोध्या में दीपावली पर जलाएंगे.”

  • ADVERTISEMENT

    सीएम योगी ने कहा, ”(पहले) जो मूर्ति बनाता था, उसकी मूर्ति नहीं बिकती थी, जो दीया बनाता था उसके दीये तोड़ दिए जाते थे. उसके बाद पर्व-त्योहार को अंधेरे में धकेल दिया जाता था, लेकिन आपने विगत साढ़े चार वर्षों में देखा होगा कि उत्तर प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ.”

    उन्होंने कहा कि दंगाइयों को पहले दिन से ही संदेश दे दिया गया था कि अगर दंगा करोगे तो अगली सात पीढ़ियों का पट्टा लिखकर जाना जो भरपाई करते रहेंगे, अब दंगा नहीं हो सकता प्रदेश में, प्रदेश में पर्व-त्योहार खुशी से मनाए जा रहे हैं.

    (संतोष शर्मा के इनपुट्स के साथ)

    बीजेपी को सिर्फ ‘जीभ चलाना’ और ‘जीप चढ़ाना’ ही आता है: अखिलेश यादव

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT