संजय निषाद- BJP का खेल खराब करेंगे ‘सन ऑफ मल्लाह’? जानें यूपी को लेकर मुकेश सहनी का प्लान
उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे प्रदेश में सियासी पारा बढ़ता ही जा रहा है. इन दिनों राजनीतिक पार्टियां लगातार…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे प्रदेश में सियासी पारा बढ़ता ही जा रहा है. इन दिनों राजनीतिक पार्टियां लगातार चुनावी यात्राएं और रैलियां कर मतदाताओं को साधने की कवायद में जुटी हैं. इसी क्रम में विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो और बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी ने भी वाराणसी में आयोजित ‘आरक्षण जन चेतना रैली’ को संबोधित किया.
बता दें कि मुकेश सहनी को ‘सन ऑफ मल्लाह’ के तौर पर भी जाना जाता है. उन्होंने बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने जा रही निषाद पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. इसके अलावा उन्होंने आगामी यूपी चुनाव का प्लान भी बताया.
मीडिया से बातचीत के दौरान मुकेश सहनी ने कहा, “हम जिस तरह से बिहार में संघर्ष करके सरकार का हिस्सा बने हैं, उसी तरह यूपी में भी ज्यादा से ज्यादा रैली और लोगों को जागरूक करके 165 सीट पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. आने वाले दिनों में वीआईपी पार्टी यूपी में सरकार बनाने के लिए आगे बढ़ेगी.”
उन्होंने कहा, “इस बार यूपी चुनाव का नारा है कि चाय वाले के साथ नाव वाला भी रहे. जब गुजरात से पीएम मोदी वाराणसी के सांसद बने हैं तो रियल में हम गंगापुत्र हैं. जिस तरह से मां गंगा ने उन्हें बुलाया है उसी तरह मां गंगा की कृपा हम पर भी होगी और निषाद का बेटा विधायक बनकर अपने समाज के अधिकारों के लिए लड़ेगा.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में हमारी सरकार है, हमारी लड़ाई दिल्ली से है क्योंकि आने वाले दिनों में हम 150 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
वहीं, मुकेश सहनी ने निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि वह यूपी में पार्टी नहीं, दुकान चला रहे हैं. उन्होंने कहा, “चुनाव आने पर एक टिकट पर बड़ी-बड़ी पार्टी को ब्लैकमेल करना और अपने बेटे को सांसद बनाने के लिए कभी समाजवादी पार्टी तो कभी बीजेपी के साथ टिकट के लिए चले जाते हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “मेरी उनसे (संजय निषाद) कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है. उनकी नीति से लड़ाई है. वे बड़ी से बड़ी पार्टी को घुटने पर झुका सकते थे, लेकिन एमएलसी बनने पर वह मैनेज हो गए. ये निषाद समाज को बर्दाश्त नहीं है.”
वाराणसी में मुकेश सहनी का हेलीकॉप्टर रोहनिया विधानसभा के सुजाबाद में उस जगह उतरा, जहां कभी पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से उतरकर कई कार्यक्रमों में शामिल हुए थे.
ADVERTISEMENT
क्या ‘सन ऑफ मल्लाह’ की बीजेपी से हुई डील? निषाद वोटों पर क्या बोले मुकेश सहनी, जानें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT