BJP सरकार विज्ञापन में नंबर वन और शासन में शून्य, चुनाव में जनता देगी करारा जवाब: अखिलेश
समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लगातार सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को निशाने…
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लगातार सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को निशाने पर ले रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने गुरुवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में निश्चित हार से डरी बीजेपी बौखला गई है.
एसपी चीफ ने एक बयान में कहा, ”बीजेपी सरकार विज्ञापन में नंबर वन और शासन में शून्य है. उसे झूठे वादों में महारत हासिल है. मगर अब जनता सच्चाई से भलीभांति परिचित हो गई है.”
उन्होंने कहा कि जनता को बीजेपी और समाजवादी सरकारों के बीच फर्क भी मालूम है. यादव ने कहा कि 2022 में यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में ‘जनता के आक्रोश और अपनी हार से डरी बीजेपी’ में बौखलाहट की स्थिति है.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर कानून-व्यवस्था को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा, “ इसे कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा. सच्चाई यह है कि बीजेपी के राज में कहीं कोई सुरक्षित नहीं है. प्रशासन पूरी तरह पंगु है. महिलाएं असुरक्षित हैं. राजधानी लखनऊ में भी अपराधी बेफिक्र हैं.”
उन्होंने आरोप लगाया “ प्रदेश में बीजेपी के अब तक के कार्यकाल में लोगों की जिंदगी और युवाओं के भविष्य के साथ सिर्फ खिलवाड़ हुआ है. महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है. खर्च बढ़ने और कमाई घटने से एक बड़ी आबादी के सपने टूट गए हैं.” अखिलेश ने कहा कि आक्रोशित जनता 2022 के चुनाव में बीजेपी को करारा जवाब देगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
‘लाल टोपी’ को लेकर अखिलेश ने फिर साधा निशाना, कहा- ‘बीजेपी के शरीर में काला खून है क्या?’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT