जिन्ना को पहला प्रधानमंत्री बना दिया होता तो देश का बंटवारा ना होता: ओम प्रकाश राजभर

रोशन जायसवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पाकिस्तान के पहले गवर्नर जनरल मोहम्मद अली जिन्ना को लेकर सियासत जारी है. अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने जिन्ना को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद हो सकता है.

उन्होंने कहा, “देश का पहला प्रधानमंत्री अगर जिन्ना को बना दिया गया होता तो भारत का बंटवारा ही ना हुआ होता.”

यह बयान ओमप्रकाश राजभर ने वाराणसी के भोजूबीर इलाके में स्थित एक मैरिज लॉन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक खत्म होने के बाद दिया.

ओपी राजभर ने आगे कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर लालकृष्ण आडवाणी तक जिन्ना की तारीफ किया करते थे, इसलिए उनके विचारों को भी पढ़िए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पत्रकारों से बातचीत के दौरान जब जिन्ना को लेकर आगे सवाल पूछा गया तो ओपी राजभर ने कहा, “जिन्ना के अलावा आप लोग महंगाई का सवाल क्यों नहीं पूछते. यह सारा कुछ भारतीय जनता पार्टी की वजह से हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी से हिंदू-मुसलमान और भारत-पाकिस्तान हटा दीजिए तो उनकी जुबान बंद हो जाती है.”

जिन्ना की कब्र पर चादर चढ़ाने क्यों गए थे आडवाणी, अपने गिरेबां में झांके BJP: SP नेता

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT