SP चीफ अखिलेश बोले- ‘बीजेपी ने न केवल नदियों को बल्कि राजनीति को भी प्रदूषित कर दिया’

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर राजनीति को प्रदूषित करने का आरोप लगाया. सोमवार, 20 दिसंबर को उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव न सिर्फ राज्य बल्कि केन्द्र सरकार का भी भविष्य तय करेंगे.

अखिलेश यादव ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘‘बीजेपी के शासन में नागरिकों के अधिकार सुरक्षित नहीं हैं. लोकतंत्र को खतरा है. बीजेपी बार-बार झूठ बोलकर अपनी गलतबयानी को सच बनाना चाहती है. वह चालाकी से सराबोर है. उसने न केवल नदियों को बल्कि राजनीति को भी प्रदूषित कर दिया है.’’

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने कहा, ‘‘आगामी विधानसभा चुनाव से प्रदेश का ही नहीं केन्द्र सरकार का भविष्य भी तय होगा. बीजेपी का तथाकथित रथ जुगाड़ का है जबकि समाजवादी रथ से जनआकांक्षाएं जुड़ी हुई हैं. समाजवादी पार्टी की विजय रथ यात्रा के पहिए रूकने वाले नहीं है.’’

अखिलेश यादव ने कहा,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

“बीजेपी को हार का भय सता रहा है. वह बौखलाहट में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है. हार के डर से बौखलाई बीजेपी अब अपनी सरकारी संस्थाओं का दुरूपयोग करके विपक्ष को दबाने पर तुली है लेकिन इससे बीजेपी के खिलाफ जनआक्रोश ज्यादा बढ़ा है. लोग अब लोकतंत्र और जनविरोधी सरकार को सत्ता में ज्यादा दिनों तक नहीं देखना चाहते हैं.”

अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी, अध्यक्ष

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी संस्कृत-संस्कृति का राग अलापती है, मगर उसने उसको क्षति पहुंचाई है. उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा को समाजवादी सरकार ने ही सम्मान दिया है. उन्होंने कहा कि वाराणसी के सम्पूर्णानंद संस्कृत महाविद्यालय को प्रदेश की पिछली एसपी सरकार ने ही 50 करोड़ रुपये दिए थे.

ADVERTISEMENT

जानें अखिलेश के कितने खास हैं नीटू और राहुल भसीन, जिनके ठिकानों पर पड़ा आयकर विभाग का छापा

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT