SP अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखीमपुर खीरी मामले की तुलना जलियांवाला बाग कांड से की

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखीमपुर खीरी के तिकुनिया गांव में किसानों पर गाड़ी चढ़ाए जाने के मामले की तुलना जलियावाला बाग कांड की. शनिवार को उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने सामने से गोली मारी थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लोगों ने पीछे से आकर जीप चढ़ा दी.

समाजवादी विजय रथ यात्रा लेकर रायबरेली पहुंचे यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी का सफाया होगा.

यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में हुई घटना, जिसमें किसानों को जीप से कुचल दिया गया, अगर उसकी तुलना की जाए तो भारत का इतिहास पलट कर देखने पर जलियांवाला बाग याद आता है जब अंग्रेजों ने सामने से गोली मारी थी लेकिन बीजेपी ने पीछे से आकर किसानों पर जीप चढ़ा दी. ”

उन्होंने कहा, “आज जांच रिपोर्ट सामने है लेकिन दोषी लोगों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बर्खास्त नहीं हुए हैं, जिन पर आरोप हैं, उनके घर पर बुल्डोजर नहीं चले हैं. यह सरकार भेदभाव से काम कर रही है.”

बता दें कि तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में चार किसानों और एक पत्रकार सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा समेत एक दर्जन से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया गया है और सभी जिला कारागार में बंद हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

एसपी अध्यक्ष ने कहा कि जैसे ही चुनाव नजदीक आते हैं बीजेपी धार्मिक चश्मा लगा लेती है और हर चीज को उस चश्मे से देखने लगती है, लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता इस बार राज्य से बीजेपी का सफाया करने के लिए तैयार है.

यादव ने एक बार फिर कहा, “ दिक्कत’ (समस्याएं), ‘किल्लत’ (कमी) और ‘जिल्लत’ (अपमान) किसी भी सरकार में कभी नहीं हुआ, जैसा कि इस सरकार में हो रहा है. आज, लोग अपमानित महसूस कर रहे हैं. सत्ता में मौजूद बीजेपी के लोग जनता का अपमान कर रहे हैं.”

अखिलेश यादव का तंज, ‘इनकम टैक्स भी चुनाव लड़ने यूपी आया, हार के डर से डलवा रहे छापा’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT