यूपी चुनाव 2022: प्रियंका का चुनावी शंखनाद, 7 वादे गिना कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा शुरू

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने पूरा जोर लगा दिया है. इसी क्रम में शनिवार, 23 अक्टूबर को पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने बाराबंकी से प्रतिज्ञा यात्रा की शुरुआत कर चुनावी शंखनाद कर दिया है. यह प्रतिज्ञा यात्रा 23 अक्टूबर से 2 नवंबर तक चलेगी.

इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि अगले 10 दिनों के लिए पार्टी के नेता यहां से प्रतिज्ञा यात्रा निकाल रहे हैं. प्रदेश में 4 अलग-अलग यात्राएं निकलेगी. प्रियंका गांधी ने मंच से पार्टी की 7 प्रतिज्ञाओं का ऐलान किया.

कांग्रेस की 7 प्रतिज्ञाएं-

  1. महिलाओं को विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी 40 फीसदी टिकट देगी.

  • पार्टी 12वीं पास छात्राओं को स्मार्टफोन और स्नातक छात्राओं को स्कूटी देगी.

  • यह भी पढ़ें...

    ADVERTISEMENT

  • किसानों का पूरा कर्जा माफ होगा.

  • 2500 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं और धान के रेट होंगे. गन्ने का समर्थन मूल्य 400 रुपये प्रति क्विंटल होगा.

  • ADVERTISEMENT

  • बिजली बिल सबका हाफ होगा. साथ ही कोरोना काल के दौरान बिजली बिल का बकाया माफ होगा.

  • कोरोना काल में गरीब परिवार जो कमा नहीं पा रहे थे, उनको 25 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी.

  • ADVERTISEMENT

  • 20 लाख को सरकारी नौकरी.

  • प्रियंका गांधी ने जोर देर कहा कि ‘जब तक राजनीति में महिलाओं की पूरी तरह भागीदारी नहीं होगी, तब तक जिन संघर्षों से हर रोज मेरी बहनें लड़ती हैं, उसे हम कभी दूर नहीं कर पाएंगे. मेरा आग्रह है कि महिलाएं राजनीति में आगे आएं. आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस महिलाओं को 40 फीसदी टिकट देकर चाहती है कि महिलाएं आगे बढ़कर अपनी लड़ाई खुद लड़ें.”

    प्रियंका गांधी ने कहा, “सरकार बनने पर 12 वीं पास लड़कियों को स्मार्ट फोन और स्नातक पास युवतियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी दी जाएगी. यह वोट के लिए तोहफा नहीं है, यह माध्यम है जिससे आप सशक्त बन सकती हैं.”

    प्रियंका गांधी ने बताया कि महिलाओं के लिए पार्टी एक हफ्ते के अंदर एक अलग घोषणा पत्र जारी करेगी.

    लखीमपुरी खीरी हिंसा का जिक्र कर प्रियंका ने राज्य की योगी और केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “जिसने किसानों को गाड़ी के नीचे कुचला, उसे गिरफ्तार करने में कितनी देरी हुई है. उसके पिता मोदी सरकार में मंत्री हैं, लेकिन सरकार ने आज तक उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त नहीं किया.”

    प्रियंका ने सत्ता में आने के बाद किसानों का कर्ज माफ करने की बात कही. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी ने पहले 72 हजार करोड़ रुपये के कर्ज माफ किए थे. आप जिन समस्याओं से जूझ रहे हैं, आप सब जानते हैं. आपको धान का दाम नहीं मिलता है, खाद महंगी हो गई है, बड़े-बड़े बिजली बिल के भरने पड़ते हैं और कमाई करना मुश्किल हो जाता है. आप कर्ज में डूब रहे हैं, इसलिए हमने निर्णय लिया है कि आपके कर्ज माफ किए जाएंगे.’

    कांग्रेस महासचिव ने कहा, “जिस तरह छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार 2500 रुपये में गेहूं और धान खरीद रही है, उसी तरह यहां 2500 रुपये में गेहूं और धान (प्रति क्विंटल) खरीदेंगे और 400 सौ रुपये प्रति क्विंटल गन्ने का दाम मिलेगा. जब बिजली बिल की बात कर रहे हैं तो कोरोना काल के समय जो छोटे व्यापारी हैं, उन्हें बिजली बिल भरने पड़े और उनकी कमाई नहीं हुई, इसलिए हमने निर्णय लिया है कि कोरोना काल में बिजली के बिल माफ करेंगे और सबका बिजली बिल हाफ भी होगा.”

    उन्होंने कहा, “कोरोना काल में गरीब परिवार, जिन पर आर्थिक मार पड़ी, उनको 25 हजार रुपये दिए जाएंगे. 20 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी.”

    प्रियंका गांधी ने कहा, “पिछले दो साल में बहुत संविदा कर्मियों से मिली और सबने समस्या बताई, सबका शोषण किया गया. उनका नियमितीकरण करने का हमने निर्णय लिया है. हमारी सरकार आएगी तो सबका नियमितीकरण करेंगे.” इसके बाद प्रियंका गांधी ने हरी झंडी दिखाकर प्रतिज्ञा यात्रा की शुरुआत की.

    महिलाओं संग खेत में लगी प्रियंका की चौपाल, पराठे खाने को मिले तो मोटापे वाली कहानी सुनाई

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT