UP चुनाव 2022: प्रियंका गांधी ने बताया, कांग्रेस के मेनिफेस्टो में कहां होगा खास फोकस

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने सोमवार को कहा कि राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार किए जा रहे पार्टी घोषणा पत्र में युवाओं, किसानों, महिलाओं, व्यापारियों, वंचित वर्ग और सभी तबके के लोगों का विशेष ध्यान रखा जाएगा.

कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को घोषणा पत्र समिति, समन्वय समिति और चुनाव और प्रचार समिति की बैठक में हिस्सा लिया.

बयान के मुताबिक, चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में युवाओं, किसानों, महिलाओं, व्यापारियों, वंचित वर्ग और सभी तबके के लोगों का विशेष ध्यान रखा जाएगा, उत्तर प्रदेश कांग्रेस का घोषणा पत्र प्रदेश की प्रगति का रास्ता तैयार करने वाला दस्तावेज होगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बयान में बताया गया है कि प्रियंका गांधी सोमवार को लखनऊ स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में चुनाव से जुड़ी तमाम समितियों की बैठक में शामिल हुईं, लेकिन सबसे पहले उन्होंने डॉ. अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने संविधान निर्माण में डॉ. अंबेडकर के योगदान को याद किया.

बयान के मुताबिक, बैठक में पूर्व सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, पूर्व सांसद पीएल पुनिया, बेगम नूर बानो, विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’, विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह सहित वरिष्ठ नेता उपस्थित थे.

ADVERTISEMENT

यूपी चुनाव: अखिलेश यादव ने कांग्रेस के लिए की ‘भविष्यवाणी’, कहा- जीरो सीट आएगी

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT