केस खत्म करने के लिए मायावती पर सिफारिश का दबाव बना रहे थे गुड्डू जमाली? BSP ने ये कहा
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) विधानमंडल दल के नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के पार्टी छोड़ने के बाद पार्टी ने प्रेस रिलीज जारी कर प्रतिक्रिया…
ADVERTISEMENT
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) विधानमंडल दल के नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली के पार्टी छोड़ने के बाद पार्टी ने प्रेस रिलीज जारी कर प्रतिक्रिया दी है.
प्रेस रिलीज में कहा गया है, “गुड्डू जमाली के खिलाफ उनकी कंपनी में काम करने वाली किसी लड़की ने उनके चरित्र पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज कराया था. वह मायावती से मिलकर उस केस खत्म कराने का दबाव बना रहे थे. वह चाहते थे कि मायावती सरकार से बात कर इस केस को खत्म कराए, लेकिन मायावती ने उन्हें न्याय न मिलने पर अदालत की शरण में जाने का सुझाव दिया था. इसी बात की वजह से उन्होंने पार्टी के सभी पदों को छोड़ दिया है, इसके अलावा और कोई दूसरी बात नहीं है.”
बता दें कि 25 नवंबर को बीएसपी विधानमंडल दल के नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने पार्टी छोड़ते हुए विभिन्न पदों से इस्तीफा दे दिया. सूत्रों की मानें तो वह समाजवादी पार्टी (एसपी) में शामिल हो सकते हैं.
गुड्डू जमाली साल 2012 और 2017 में दो बार आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से दो बार विधायक चुने गए हैं. वह 2014 में आजमगढ़ की सदर लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे, मगर हार गए थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मायावती को झटका, MLA शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने दिया इस्तीफा, चिट्ठी में लिखीं ये बातें
ADVERTISEMENT