प्रियंका का लड़कियों को स्मार्टफोन-स्कूटी देने का वादा, मायावती का तंज- कैसे करें विश्वास?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की सक्रियता बीजेपी संग अब बीएसपी को भी रास नहीं आती नजर आ रही है. शायद यही वजह है कि पिछले कुछ दिनों में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कई दफा प्रियंका गांधी और कांग्रेस को लेकर निशाना साधा है. इसी क्रम में मायावती ने एक बार फिर शुक्रवार को प्रियंका गांधी के एक ऐलान को लेकर तंज कसा है.

आपको बता दें कि प्रियंका गांधी ने यूपी की महिला वोटर्स को ध्यान में रख दो बड़े चुनावी ऐलान किए हैं. प्रियंका ने वादा किया है कि यूपी में टिकट बंटवारे के दौरान 40 फीसदी टिकट महिलाओं को दिए जाएंगे. इसके अलावा प्रियंका ने यह भी वादा किया है कि अगर यूपी में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो इंटर पास लड़कियों को स्मार्टफोन और स्नातक पास लड़कियों को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी दी जाएगी. अब मायावती ने इसी को लेकर कांग्रेस पर वार किया है.

UP चुनाव: लड़कियों के लिए प्रियंका गांधी का वादा- इंटर पास को स्मार्टफोन, स्नातक को स्कूटी

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा, ‘कांग्रेस ने चुनावी छलावे के तहत भाजपा व सपा की तरह ही अनेकों प्रकार के लोक लुभावन वादे आदि करने शुरू कर दिए हैं, जिसके तहत इस पार्टी ने यूपी में सरकार बनने पर उत्तीर्ण छात्राओं को स्मार्टफोन व स्कूटी देने की बात कही है, लेकिन मूल प्रश्न यह है कि इनपर विश्वास कौन व कैसे करे?’

मायावती ने अगले ट्वीट में लिखा, ‘कांग्रेस की राजस्थान व पंजाब में सरकार है तो क्या इन्होंने ऐसा कुछ वहाँ करके दिखाया है जो लोग उनकी बातों पर यकीन करे लें? नहीं किया है तो फिर लोग उनपर विश्वास कैसे करें? यही वजह है कि कांग्रेस व भाजपा आदि पार्टियों के दावों व वादों के प्रति जन विश्वास की घोर कमी है.’

मायावती ने अगले ट्वीट में कहा, ‘जनता से छल व वादाखिलाफी आदि के कारण कांग्रेस के बुरे दिन चल रहे हैं तथा इन्हीं कुछ खास कारणों से भाजपा के भी बुरे दिन शुरू हो चुके हैं. ’अच्छे दिन’ का सपना दिखाकर लोगों पर महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी आदि का पहाड़ तोड़ने का खामियाजा तो भाजपा को भी भुगतना पड़ेगा.’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT