यूपी चुनाव: BSP के 6 विधायक ‘हाथी’ से उतरकर ‘साइकिल’ पर होंगे सवार, जानें कौन हैं ये

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दल के नेता पार्टी बदलने की कवायद शुरू कर दिए हैं. इसी क्रम में शनिवार, 30 अक्टूबर को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के 6 विधायक समाजवादी पार्टी (एसपी) में शामिल होने वाले हैं. इसे बीएसपी सुप्रीमो मायावती के लिए चुनाव से पहले बड़े झटके के रूप में देख जा रहा है. हालांकि, इन सभी विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का साथ दिया था.

जानकारी के मुताबिक, बीएसपी से विधायक हाजी मुजतबा सिद्दीकी, हाकिम लाल बिंद, सुषमा पटेल, असलम चौधरी, हरगोविंद भार्गव और असलम राईनी एसपी में शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंच गए हैं. शनिवार को अखिलेश यादव सभी को 6 विधायकों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे.

एसपी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा, “उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव में यह साफ हो गया है कि सभी दल के नेता या लोग समाजवादी की नीतियों से रूबरू है और मानते हैं कि समाजवादी पार्टी ही उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है. एसपी ही जनता के मुद्दों के साथ खड़ी रहती है. ऐसे में लोग इन्हीं नीतियों की वजह से समाजवादी पार्टी ज्वॉइन कर रहे हैं.”

वहीं, बीएसपी के प्रवक्ता एमएच खान ने बताया, “बहुजन समाज पार्टी से किसी के आ जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि बीएसपी का संगठन पहले से काफी मजबूत है. इन सभी विधायकों को पहले ही बीएसपी से निष्कासित किया जा चुका है. ये लगातार बीएसपी को नुकसान पहुंचा रहे थे. ऐसे में यह कहां जाते हैं, यह उनकी खुद की जिम्मेदारी है, लेकिन इनके साथ पार्टी का कोई भी नेता या कार्यकर्ता किसी अन्य दल में नहीं जा रहा है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

UP चुनाव 2022: मायावती के दलित वोट बैंक पर समाजवादी पार्टी की नजर, जानें अखिलेश का प्लान

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT