यूपी चुनाव: बीजेपी और बीएसपी विधायकों समेत कई वरिष्ठ नेता एसपी में शामिल
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी विधायक दिग्विजय नारायण और बीएसपी विधायक विनय शंकर तिवारी समेत कई वरिष्ठ नेता रविवार को एसपी…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी विधायक दिग्विजय नारायण और बीएसपी विधायक विनय शंकर तिवारी समेत कई वरिष्ठ नेता रविवार को एसपी में शामिल हो गए.
एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में गोरखपुर की चिल्लूपार सीट से बीएसपी विधायक विनय शंकर तिवारी और संतकबीर नगर के खलीलाबाद क्षेत्र से बीजेपी विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने एसपी का दामन थाम लिया.
इसके अलावा विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडे और पूर्व सांसद भीम शंकर तिवारी उर्फ कौशल तिवारी ने भी एसपी की सदस्यता ग्रहण की.
अखिलेश ने इन सभी का एसपी में स्वागत करते हुए कहा कि इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी और अब आगामी विधानसभा चुनाव में एसपी का मुकाबला कोई नहीं कर सकता.
एसपी में शामिल हुए बीएसपी विधायक विनय शंकर तिवारी ने इस मौके पर आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार लोकतंत्र के लिए नहीं बल्कि राजतंत्र के लिए गठित हुई है और उसके शासन में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नहीं है. बीजेपी सरकार ने नफरत के बीज बोए हैं और लोगों को बांटा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की शुरुआत एसपी सरकार ने की: अखिलेश यादव
ADVERTISEMENT