केशव मौर्य का SP-BSP पर निशाना, बोले- ‘2019 में तो सांप और नेवले में दोस्ती हो गई थी’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तमाम राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं तक पहुंचने के लिए कई सम्मेलनों और कार्यक्रमों का आयोजन कर रही हैं. इसी क्रम में रविवार, 17 अक्टूबर को यूपी की राजधानी लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पिछड़ा वर्ग सम्मेलन आयोजित किया. इस सम्मेलन में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (एसपी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) को जमकर निशाने पर लिया.

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा,

“2019 में तो सांप और नेवले में दोस्ती हो गई (थी). एसपी-बीएसपी साथ हो गए. क्या ये देश के गरीबों की गरीबी दूर करने के लिए एक हुए थे, नहीं! ये (नरेंद्र) मोदी जी को कुर्सी से हटाने के लिए एक हुए थे, लेकिन हटा नहीं पाए, क्योंकि आपकी ताकत मोदी जी के साथ थी.”

केशव प्रसाद मौर्य, उप-मुख्यमंत्री

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने आगे कहा, “इस बार के चुनाव में बहुत सारे छोटे-बड़े दल आ गए हैं. वो दल नहीं हैं. वो विपक्ष के कुछ दलों से प्रायोजित होकर, कुछ जाति की पार्टियां बनाकर जाति के बीच जाएंगे. वो चाहेंगे कि कुछ हजार-दो हजार वोट काट लें, ऐसों को वोट कटवा कहा जाता है. उनकी किसी साजिश का शिकार नहीं होना है.”

इसके अलावा केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा, “पिछड़े वर्ग की है जिम्मेदारी, उत्तर प्रदेश में बीजेपी की दूसरी पारी की है पूरी तैयारी.”

पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा,

ADVERTISEMENT

“एसपी-बीएसपी-कांग्रेस के संस्थापक ने कभी नहीं सोचा, लेकिन बीजेपी के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की ही सोच थी कि पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को भी मान मिले, सम्मान मिले, भर पेट भोजन मिले, रहने को घर मिले और समाज में उसको प्रतिष्ठा मिले.”

स्वतंत्र देव सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, “नेता ऐसा होना चाहिए जो दलित, वंचित और शोषित का सम्मान करे. समाजवादी पार्टी के नेताओं की तरह जनता के ऊपर गुंडई न करे.”

ADVERTISEMENT

पहले शासन करने वालों का नारा था- सबका साथ, लेकिन उनके परिवार का विकास: CM योगी

follow whatsapp

ADVERTISEMENT