बार-बार अखिलेश की तारीफ! प्रियंका गांधी को क्या संदेश देना चाहते हैं इमरान मसूद? जानिए

कुमार कुणाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी पारा बढ़ गया है. नेता चुनाव से पहले पार्टी बदल रहे हैं. इस बीच, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव इमरान मसूद की समाजवादी पार्टी (एसपी) में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं. यूपी तक से बातचीत में इमरान मसूद ने एसपी में शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा, “मैं कांग्रेस में हूं और कांग्रेस में ही रहूंगा.”

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस द्वारा अकेले चुनाव लड़ने के फैसले पर इमरान मसूद ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी को नसीहत दी है. उन्होंने कहा, “यूपी की राजनीतिक परिस्थितियां ऐसी हैं कि प्रियंका गांधी को कोई फैसला बहुत सोच समझ कर लेना चाहिए. प्रियंका जी हमारी नेता हैं, वो जो भी फैसला लेंगी, वो हमें मानना पड़ेगा. मैं अपनी राय सार्वजनिक रूप से इसलिए दे रहा हूं कि कल को हम इस बात के गुनहगार न हों जाए कि हमने वक्त रहते चेताने का काम नहीं किया.”

क्या इमरान मसूद अपने समर्थकों के साथ एसपी में शामिल होने का मन बना चुके हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “हमारा मकसद बिल्कुल साफ है. यूपी में बीजेपी को बिना हटाए देश के अंदर सरकार बदलना संभव नहीं है. हमारा लक्ष्य है कि 2024 में राहुल गांधी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाना है. यूपी से बीजेपी को बिना हटाए राहुल गांधी को पीएम बनाना संभव नहीं है. प्रदेश से बीजेपी को हटाने के लिए सबको मिलजुल कर प्रयास करने होंगे.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कांग्रेस नेता इमरान मसूद का मानना है कि यूपी से बीजेपी को हटाने के लिए सबको (सभी पार्टियों) को एसपी के साथ जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि एसपी को बड़ा दिल करके सबको साथ में लेना चाहिए.

पश्चिमी UP में कांग्रेस के बड़े जाट नेता ने पार्टी को अलविदा कहा, SP में जाने की अटकलें

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT