पिछली सरकार में भर्तियों में पैसा बंटोरने के लिए एक परिवार झोला उठाकर निकल पड़ा था: योगी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ‘यूपी नंबर-1’ और ‘सुझाव आपका, संकल्प हमारा’ अभियान की शुरुआत की है. इस दौरान सीएम योगी ने विपक्षी दलों को निशाने पर लिया.

उन्होंने कहा, “2017 में हुए विधानसभा चुनाव से पहले हमने विपक्षी पार्टियों की तरह घोषणा पत्र नहीं जारी किया था, बल्कि संकल्प पत्र को जारी किया था. विपक्षी पार्टियों द्वारा घोषणा पत्र जारी किया जाता है जो समय के साथ ही कहीं किनारे लग जाता है. बीजेपी का संकल्प पत्र लोक कल्याण और राष्ट्र कल्याण के लिए होता है.”

सीएम योगी ने कहा, “पिछली सरकार में हुई नियुक्ति प्रक्रिया के 2015 में डिप्टी कलेक्टर के रिजल्ट में 85 में से 66 एक ही जाति के थे. भर्तियों में पैसा बंटोरने के लिए एक परिवार झोला उठाकर निकल पड़ा था.” सीएम योगी का यह बयान पूर्व की समाजवादी सरकार पर निशाने के तौर पर देखा जा रहा है.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में 4.5 लाख से अधिक सरकारी नियुक्तियां हुईं, लेकिन कोई भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मुख्यमंत्री योगी ने कहा,

“फर्क साफ है वो इस बात को लेकर कि पहले की सरकारें किसानों पर गोलियां चलाती थीं. हमने किसानों को ऋण से मुक्ति देने के लिए उनका ऋण माफ किया.”

योगी आदित्‍यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, “फर्क साफ है कि पहले की सरकार में गौ हत्या और तस्करी होती थी. हमने अवैध बूचड़खाने बंद कर गोवंश संरक्षण शुरू कर, गौ पालकों को 900 रुपए प्रति माह देने का काम किया.”

सीएम योगी ने कहा,

ADVERTISEMENT

“किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान 10 साल से नहीं हुआ था. 2017 में बीजेपी सरकार आई तो हमने अपने संकल्प को पूरा कर किसानों के बकाया पैसों का भुगतान किया.”

योगी आदित्‍यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश

उन्होंने कहा कि आज आस्था के केंद्रों को सम्मान मिल रहा है. अब यूपी में दंगा नहीं होता, बल्कि पर्व-त्यौहार धूमधाम से मनाए जा रहे हैं.

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश विभिन्न 44 योजनाओं में नंबर वन है, लेकिन हमें यूपी की अर्थव्यवस्था को एक नंबर पर पहुंचाना है.

अखिलेश का योगी पर निशाना- ‘CM जानते हैं नदियां साफ नहीं, इसलिए गंगा में डुबकी नहीं लगाई’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT