अखिलेश पर BJP का पलटवार, वीडियो पोस्ट कर कहा- ‘पिता-चाचा जो भी हो, उसको धकियाना पड़ता है’
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी वार-पलटवार का सिलसिला तेजी पकड़ चुका है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी वार-पलटवार का सिलसिला तेजी पकड़ चुका है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक वीडियो ट्वीट कर समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव पर पलटवार किया है.
बीजेपी की उत्तर प्रदेश यूनिट ने इस ट्वीट में लिखा है, ”गद्दी छीनने के लिए सियासत में पार्टी को यूं भी हथियाना पड़ता है, पिता-चाचा जो भी हो, उसको धकियाना पड़ता है. समझ गए न किसकी बात हो रही है ? याद है न, कहीं भूले तो नहीं?”
गद्दी छीनने के लिए सियासत में पार्टी को यूं भी हथियाना पड़ता है,
पिता-चाचा जो भी हो, उसको धकियाना पड़ता है।
समझ गए न किसकी बात हो रही है ? याद है न, कहीं भूले तो नहीं ? https://t.co/NDMDp3xvmh pic.twitter.com/5Uh9sFKeYo
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) November 21, 2021
क्या है पूरा मामला?
21 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी दो तस्वीरें पोस्ट कर यह ट्वीट किया था.
हम निकल पड़े हैं प्रण करके
अपना तन-मन अर्पण करके
जिद है एक सूर्य उगाना है
अम्बर से ऊँचा जाना है
एक भारत नया बनाना है pic.twitter.com/0uH4JDdPJE— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 21, 2021
इसके बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, ”दुनिया की खातिर, सियासत में कभी यूं भी करना पड़ता है. बेमन से कंधे पर रख हाथ, कुछ कदम संग चलना पड़ता है.”
अखिलेश ने इस ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन इसे सीएम योगी पर निशाने के तौर पर देखा गया. ऐसे में बीजेपी यूपी ने अखिलेश के इस ट्वीट पर लगभग उनके ही अंदाज में तंज कसते हुए जवाब दिया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
CM योगी के कंधे पर हाथ रखकर चहलकदमी करते पीएम मोदी की तस्वीर के क्या हैं सियासी मायने!
ADVERTISEMENT