बीजेपी विधायक की अखिलेश यादव को चुनौती, एक लाख वोटों से हराऊंगा वरना ले लूंगा संन्यास

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

बलिया जिले की बैरिया सीट से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपने विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. सुरेंद्र सिंह ने जिला मुख्यालय पर बीजेपी किसान मोर्चा द्वारा आयोजित ट्रैक्टर रैली के इतर संवाददाताओं से बातचीत में एसपी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधा.

उन्होंने अखिलेश को बैरिया सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती देते हुए दावा किया है कि यदि वह पूर्व मुख्यमंत्री को एक लाख मतों से पराजित नहीं कर पाएंगे, तो चुनावी राजनीति से संन्यास ले लेंगे. सिंह ने भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत को पेशेवर राजनेता करार दिया और आरोप लगाया कि टिकैत ‘फंडिंग’ की बदौलत ही राजनीति कर रहे हैं. विधायक ने कहा कि टिकैत एसपी और कांग्रेस के कहने पर किसान आंदोलन करा रहे हैं.

उन्होंने सवाल किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए तीनों नये कृषि कानूनों को वापस ले लिया तो फिर किसान आंदोलन जारी रखने का क्या औचित्य है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बीजेपी विधायक ने सपा मुखिया अखिलेश यादव और भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत पर ‘बेईमान’ होने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि यह दोनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने नहीं टिक पाएंगे. उन्होंने कहा कि, ‘मोदी ने संसार को अपना परिवार माना है जबकि अखिलेश यादव के लिए उनका परिवार ही संसार है। परिवार को ही संसार मानने वाला ‘बेईमान’ होता है’.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT