UP चुनाव: कल ‘सरकार बनाओ, अधिकार पाओ रैली’ को संबोधित करेंगे अमित शाह

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने रैली और कार्यक्रमों का सिलसिला तेज कर दिया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लखनऊ के रमाबाई मैदान में बीजेपी और सहयोगी दल निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) की साझा ”सरकार बनाओ, अधिकार पाओ रैली” को संबोधित करेंगे.

बीजेपी उत्तर प्रदेश के मुताबिक, बीजेपी और निषाद पार्टी की संयुक्त रैली शुक्रवार को दोपहर 2 बजे होगी.

रैली के बारे में जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि रैली में शाह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे.

गौरतलब है कि बीजेपी ने 2022 के विधानसभा चुनाव में साथ मिलकर चुनाव लड़ने के लिए निषाद पार्टी से गठबंधन किया है. निषाद पार्टी से बीजेपी का 2019 के लोकसभा चुनाव से गठबंधन चल रहा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

UP चुनाव से पहले सीएम योगी ने बढ़ाया राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, जानें अब कितना हुआ

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT