UP में अब कोई बाहुबली नहीं, बल्कि बजरंगबली दिखाई पड़ते हैं: अमित शाह

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने गुरुवार को भगवान हनुमान का जिक्र करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ के शासन में कोई ‘बाहुबली’ दिखाई नहीं पड़ता है, बल्कि केवल ‘बजरंगबली’ दिखाई पड़ते हैं.

उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए 2022 में होने वाले चुनाव से पहले शाह ने ‘जन विश्वास यात्रा’ को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘समाजवादी पार्टी की सरकार में जनता को ‘बाहुबली’ परेशान करते थे, हमारी बहू बेटियों को परेशान करते थे, जमीन छीन लेते थे. आज योगी जी के शासन में कोई बाहुबली दिखाई नहीं पड़ता, केवल बजरंगबली दिखाई पड़ते हैं.’’

उन्होंने अलीगढ़ में कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने दिखाया था कि सुशासन क्या होता है. शाह ने कहा, ”बाबूजी ( कल्याण सिंह को उनके समर्थक बाबूजी कहते हैं) ने राम जन्मभूमि के लिए अपनी कुर्सी का त्याग किया था.”

समाजवादी पार्टी (एसपी) प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, ”चुनाव नजदीक आने पर अखिलेश कल्याण सिंह को याद नहीं रखते, लेकिन जिन्ना को याद करते हैं.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘आडवाणी (लालकृष्ण आडवाणी) जी ने राम जन्मभूमि के लिए रथ यात्रा निकाली और समाजवादी पार्टी ने (कारसेवकों पर) गोलियां चलाईं और उन पर लाठियां भी चलाईं, लेकिन यह हमारे प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी जी थे, जिन्होंने राम मंदिर का भूमिपूजन किया.”

अखिलेश यादव को चुनौती देते हुए शाह ने कहा कि आप कितनी भी कोशिश कर लें, कुछ ही महीनों में भगवान राम का भव्य मंदिर बनेगा.

मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए शाह ने कहा, ‘‘हमने सभी आतंकवादी गतिविधियों को करारा झटका दिया है और दो साल पहले पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद हमने पड़ोसी देश को मुंहतोड़ जवाब दिया.’’

ADVERTISEMENT

बीएसपी प्रमुख मायावती और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लिए बिना उन्होंने दावा किया कि बुआ-बबुआ या कांग्रेस, उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार को सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में 300 से अधिक सीटें हासिल करेगी.

UP चुनाव: अमित शाह बोले- ‘BJP का कार्यकर्ता विजय तब ही मनाएगा, जब हम 300 पार कर लेंगे’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT