अमित शाह बोले- मुगल काल से लेकर 2017 तक लगा ही नहीं यूपी राम, कृष्ण, बुद्ध की भूमि

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी विधानसभा 2022 के चुनावों के लिए शुक्रवार, 29 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मैदान में उतर गए. अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के ‘मेरा परिवार BJP परिवार’ सदस्यता अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने यूपी में BJP के कोर चुनावी एजेंडा, जैसे राम मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर के बहाने विपक्ष पर निशाना भी साधा.

कार्यक्रम के दौरान जब पहली बार जय की आवाज कम आई तो अमित शाह ने कहा क्यों भाई अवध वालों को क्या हो गया! अमित शाह ने कहा प्रधानमंत्री मोदी जी विदेश में है आवाज ऐसी निकलनी चाहिए कि उन तक आवाज पहुंचे दोनों हाथ उठाइए 300 पार के संकल्प की मुट्ठी भींचिये और जोर से बोलिए “भारत माता की जय”.

आइये जानते हैं अमित शाह के भाषण की बड़ी बातें.

  • ‘यह उत्तर प्रदेश बाबा विश्वनाथ की भूमि है. उत्तर प्रदेश भगवान श्री राम,भगवान श्री कृष्ण की भूमि है. उत्तर प्रदेश महात्मा बुद्ध की भूमि है, महाराजा सुहेलदेव की भूमि है.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

  • ‘मुगलों के समय से लेकर 2017 तक ऐसा लगा ही नहीं कि ये बाबा विश्वनाथ की भूमि है,यह भगवान राम की भूमि है. 2017 में जब भाजपा की सरकार बनी तब यह एहसास हुआ यह भगवान राम भगवान कृष्ण और बाबा विश्वनाथ की भूमि है.

  • ‘पहली बार जनता ने यह साफ किया कि सरकार परिवार के लिए नहीं होती बल्कि सरकार गरीब से गरीब जनता के लिए होती है.’

  • ADVERTISEMENT

  • अखिलेश, प्रियंका समेत पूरे विपक्ष पर निशाना साधा.

  • ‘जो लोग 5 साल तक घरों में बैठे रहे वह नए कपड़े सिला कर अब चुनाव के वक्त सामने आ गए हैं. हमसे हिसाब मांगिए, ठीक है, लेकिन मैं अखिलेश जी आपसे हिसाब मानता हूं कि 5 सालों में आप विदेश कितने दिन रहे, इसका हिसाब दीजिए, कोरोना के दौरान आप कहां थे, इसका हिसाब दीजिए.’

  • ADVERTISEMENT

  • ‘2022 से 2027 चुनाव का घोषणा पत्र भी हम बनाएंगे. हमारा घोषणापत्र कोई सर्वे एजेंसी नहीं बनाती. हमारे लाखों-करोड़ों कार्यकर्ता इस घोषणापत्र को बनाते हैं.

    • follow whatsapp

      ADVERTISEMENT