अयोध्या में बोले अमित शाह, ‘कार सेवकों पर किसने गोलियां चलवाईं, ये हमको याद रखना चाहिए’
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार, 31 दिसंबर को अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ‘जनविश्वास यात्रा’ के अंतर्गत आयोजित जनसभा…
ADVERTISEMENT
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार, 31 दिसंबर को अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ‘जनविश्वास यात्रा’ के अंतर्गत आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (एसपी) पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा, “कार सेवकों पर किसने गोलियां चलवाईं? राम नवमी के उत्सव को किसने बंद किया था? दीपोत्सव को किसने बंद किया था? राम भक्तों पर डंडा किसने चलाया था? ये हमको याद रखना चाहिए.”
अमित शाह ने कहा, “जब देश के जनता ने पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनाई, नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बनें और आज मैं देख कर आया हूं कि रामलला का मंदिर उसी स्थान पर आज बन रहा है.”
उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अयोध्या को अपना प्राचीन गौरव वापस मिला है. यहां पर प्रभु श्री राम के नाम पर श्री राम अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन रहा है, जो दुनिया भर के राम भक्तों को अयोध्या लाने का कार्य करेगा.”
अमित शाह ने एक बार फिर ‘तीन P’ का जिक्र कर एसपी पर हमला किया. उन्होंने कहा, “एसपी के शासन में तीन ‘P’ हुआ करते थे, 1- परिवारवाद, 2- पक्षपात, 3- पलायन, जबकि भारतीय जनता पार्टी तीन ‘V’ के आधार पर चलती है, 1- विकास, 2- व्यापार, 3- सांस्कृतिक विरासत.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने एसपी चीफ अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा, “भ्रष्टाचार के इत्र की दुर्गंध से पता चल रहा है, एसपी के पापों की जड़ें कितनी गहरी हैं, इन जड़ों पर जब वार हो रहा है तो अखिलेश जी…आप ‘छटपटा’ क्यों रहे हैं?”
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि समाजवादी इत्र की दुर्गंध आज पूरे प्रदेश में फैल गई है, आज जब इत्र वाले मित्र के काले धन पर रेड पर रही है तो इनके पेट में उबाल हो रहा है.
उन्होंने कहा कि बुआ-बबुआ के शासन में हमारी आस्था का सम्मान नहीं होता था, आज नरेन्द्र मोदी जी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी जी आस्था को गौरव प्रदान करने का काम कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
अमित शाह ने कहा, “अभी लोग कुछ चिल्ला रहे हैं ट्रिपल तलाक वापस लाएंगे. अखिलेश जी आपकी दूसरी पीढ़ी भी आ जाएगी तब भी न तो 370 वापस आएगा ना ही ट्रिपल तलाक का दौर वापस आएगा.”
‘तीन P’ के बाद अब ‘ABCD’ को लेकर अमित शाह के बयान पर अखिलेश का पलटवार
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT